Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Samantha Ruth Prabhu को पसंद आई Haq, यामी गौतम की तारीफ में पढ़े कसीदे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/haq-movie-(1)-1768300406362.jpg

समांथा रुथ प्रभु ने देखी हक (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहुत कम बार देखा जाता है कि कोई साउथ कलाकार हिंदी फिल्म की तारीफ करे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को मिला है, फिल्म हक (Haq) को लेकर। हाल ही में अभिनेता इमरान हाशमी और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gaurtam) स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा हक को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

इस मूवी को ऑनलाइन देखने के बाद साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इसका रिव्यू किया है और मूवी की जमकर तारीफ की है। इसको लेकर समांथा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
समांथा रुथ प्रभु को पसंद आई हक

हाल ही में समांथा रुथ प्रभु ने ओटीटी पर हक फिल्म को देखा है। इस मूवी को वॉच करने के बाद साउथ एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इसकी जमकर तारीफ की है और लिखा है-

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/haq-movie-1768301435966.jpg

यह भी पढ़ें- शादी के 4 दिन बाद ही काम पर लौटीं Samantha Ruth Prabhu, इस खास प्रोजेक्ट की कर रहीं शूटिंग

\“\“पूरी फिल्म देखने के बाद मुझे जल्द ही ये लिखना पड़ रहा है, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि एक पल के लिए इसका अनुभव कहीं गुम हो जाए। इस तरह की कहानियां बहुत कम देखने को मिलती हैं। इतनी गहराई के साथ, बिना किसी भेदभाव के साथ इसकी कहानी को पेश किया गया है।



https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/haq-movie-(2)-1768301419110.jpg

यामी गौतम आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे इस तरह से प्रभावित किया है, जिसे मैं पूरी तरह से शब्दों में बयां नहीं सकती। मैंने सब कुछ एक साथ महसूस किया। प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी और उम्मीद। सच कहूं तो ये असली सिनेमा है। निर्देशक सुपर्ण वर्मा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने एक शानदार मूवी पेश की है।\“\“

इस तरह से समांथा रुथ प्रभु ने यामी गौतम स्टारर फिल्म हक की जमकर प्रशंसा की है। ये पहला मौका नहीं हैं कि ओटीटी पर आने के बाद सेलेब्स ने हक की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं, इससे पहले करण जौहर जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने इस मूवी की प्रशंसा की है।
ओटीटी पर कहां देखें हक

हक फिल्म को बीते साल नवंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लेकिन ये मूवी कमर्शियल तौर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ओटीटी पर आते ही हक हर किसी का भरपूर मनोरंजन कर रही है और मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- \“पूरी पीठ पर स्क्रेच के निशान...\“ दिल्ली के कॉलेज में भीड़ से घिर गए थे John Abraham, चित्रांगदा ने शेयर किया किस्सा
Pages: [1]
View full version: Samantha Ruth Prabhu को पसंद आई Haq, यामी गौतम की तारीफ में पढ़े कसीदे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com