महराजगंज में चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर को भेजा गया जेल, CNG सिलेंडर में छिपाकर ले जा रहा था 18 KG ड्रग्स
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/C-209-1-GKP1028-498750-1768305698158-1768305711067.jpgजागरण संवाददाता, (नौतनवा) महराजगंज। चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। सीएनजी सिलेंडर में छिपाकर ले जाई जा रही चरस को तस्कर नेपाल सीमा से आजमगढ़ ले जाने की फिराक में था। पुलिस तस्करों के इस नेटवर्क को खंगाल कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने के फिराक में है।
सोमवार की शाम सम्पतिहा चौकी के सामने गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर पुलिस और एसएसबी 66वीं वाहिनी की संयुक्त टीम वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान नेपाल सीमा की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई। जांच में वाहन चालक की पहचान हेमंत सिंह उर्फ टुन्नू सिंह निवासी भरतपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान कार के पीछे लगे सीएनजी सिलेंडर को खोलने पर उसके भीतर अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नी में पैक कुल 38 पैकेट चरस बरामद हुआ।
तौलने पर बरामद चरस का कुल वजन लगभग 18.928 किलोग्राम पाया गया। आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन, 810 रुपये नकद, आधारकार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नेपाल सीमा क्षेत्र से चरस लेकर आजमगढ़ पहुंचाने जा रहा था और इसके बदले उसे मोटी रकम मिलने वाली थी। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Pages:
[1]