उत्तराखंड से लौट रहे दुल्हन के परिवार की बस बिजनौर में खाई में गिरी, इसमें सवार थे 60 लोग, मची चीखपुकार और...
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/BUS-1200-1768304969265.jpgकिरतपुर में खाई पलटी बस। वीडियो ग्रैब
संवाद सूत्र, किरतपुर (बिजनौर)। वलीमे में शामिल होकर लौट रहे दुल्हन के स्वजन व रिश्तेदारों की बस किरतपुर से थोड़ा पहले घने कोहरे में मालन नदी के पास सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे बस में सवार 40 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नौमी निवासी यूसुफ ने अपनी पुत्री नगमा का निकाह शनिवार को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी वसीम के साथ किया है। सोमवार को यूसुफ अपने रिश्तेदार और स्वजन के साथ बस से अपनी पुत्री नगमा की ससुराल गांव सुल्तानपुर गए थे। वहां वलीमा कार्यक्रम भी था।
वे सोमवार की देर रात बस से वापस अपने घर आ रहे थे। जब उनकी बस रात लगभग दस बजे किरतपुर-मंडावर रोड पर स्थित मालन नदी के पुल के पास पहुंची, तो घने कोहरे के कारण बस सड़क किनारे पलट गई। बस के लगभग 15 फुट गहरी खाई में पलटने से बस मे बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 60 महिला-पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सवार थे।
सूचना पर किरतपुर पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस मे सवार घायलों को बाहर निकाला। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में भर्ती कराया गया। शहाना, तस्लीम, रूबी, नासिर, इसरार सहित 33 लोगों को कम चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए बानो, इसरार, नाजिम, दिलशाद, मोईन, अकरम, सुहेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल महिला शबाना सीएचसी मे भर्ती है। बाकी सभी की हालत खतरे से बाहर है।
थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण बस सड़क किनारे खाई में गिर गई थी। बस को कब्जे में ले लिया गया है।
Pages:
[1]