खंडवा के शासकीय कन्या छात्रावास में भोजन में निकली इल्ली, बिगड़ी छात्राओं की तबीयत; कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/khndwa-girl-student-protest-215636-1768305745184.jpgकलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करती छात्राएं।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। खंडवा शहर के एमएलबी स्कूल के पीछे स्थित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भोजन कर रही छात्राओं को परोसी गई सब्जी में इल्ली (कीड़ा) दिखाई दी। खाना देखते ही कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और घबराहट के साथ उल्टियां होने लगीं।
पांच छात्राएं अस्पताल पहुंचीं
छात्राओं की हालत बिगड़ते देख छात्रावास की अधीक्षिका रेखा प्रजापति चार से पांच छात्राओं को मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचीं। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद सभी छात्राओं की हालत सामान्य बताते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। हालांकि सूत्रों के अनुसार, बाद में कुछ छात्राओं को उनके स्वजन निजी अस्पताल भी लेकर पहुंचे।
भोजन और पानी दोनों पर उठे सवाल
छात्राओं का आरोप है कि भोजन में इल्ली निकलने के बावजूद उन्हें वही खाना खाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही छात्राओं ने पीने के पानी में भी कीड़े होने की शिकायत की। मामले को दबाने के लिए रसोईया द्वारा शिकायत न करने की बात कहते हुए माफी मांगने की चर्चा भी सामने आई है।
इंदौर की घटना से फैला डर
हाल ही में इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना के चलते लोग पहले से ही भयभीत हैं। यही कारण रहा कि भोजन में इल्ली नजर आते ही छात्राओं में घबराहट फैल गई और कई की तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझे पर हाई कोर्ट सख्त : हादसे में मौत पर दर्ज होगा गैर-इरादतन हत्या का केस, नाबालिग पकड़ा गया तो अभिभावक जिम्मेदार
प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनजातीय कार्य विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एडीएम काशीराम बड़ोले ने बताया कि छात्राओं की हालत गंभीर नहीं थी, फिर भी खाने में इल्ली और पीने के पानी में कीड़े मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्राओं का प्रदर्शन
भोजन में इल्ली देख भड़की छात्राएं शाम को पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचीं और कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मिलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। छात्राओं ने गेट पर जमकर नारेबाजी की। स्थिति को संभालने के लिए अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख और जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास में उन्हें न तो गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है और न ही साफ पानी। सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत करने पर अधीक्षिका धमकाती हैं और अधिकारियों तक पहुंच का हवाला देकर चुप करा दिया जाता है।
अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि छात्रावास का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]