कठुआ के बिलावर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग, फिर भाग निकले आतंकी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Security-Forces-Jammu-Search-1768305861789.jpgस्थानीय लोगों की मानें तो कहा जा रहा है कि इलाके में 4-5 आतंकी सक्रिय हैं। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, कठुआ। जिले के बिलावर क्षेत्र में मंगलवार सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर से आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर भाग गए। हालांकि पुलिस, सेना और एसओजी के जवानों ने मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है।
आतंकियों की तलाश में हेलिकाप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से सुरक्षाबल मोर्चा संभाले हुए हैं। हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों को सुरक्षाबलों से सामना हुआ। डीआईजी शिव कुमार और एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा खुद मौके पर आपॅरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुकराता माता मंदिर के नजदीक नजोट क्षेत्र में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद कई गोलियों की आवाज सुनी गई। शाम तक रुक-रुक कर फायरिंग की खबर मिली है।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाया गया था सर्च ऑपरेशन
जहां फायिरंग हुई है, वह जगह कामध नाले से करीब 10 किलोमीटर दूर है। जहां 7 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई थी। लेकिन आतंकवादी अंधेरे, मुश्किल भौगोलिक स्थिति और घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षाबलों ने कठुआ समेत सीमांत क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज किए हैं।
आतंकी समारोह में खलल न डाल सकें, इसलिए इन्हें दबोचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार निजी तौर पर कठुआ क्षेत्र में सक्रिय हैं। ताकि जिन आतंकियों को घेरा गया है। उन्हें किसी भी कीमत पर बाहर न निकलने दिया जाए।
सूत्रों का कहना है कि इलाके में 4 से 5 आतंकी सक्रिय हैं। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसलिए ही आतंकी फायरिंग करने के बाद भाग निकल रहे हैं।
Pages:
[1]