पति दुबई गया, दुल्हन को सास-ननद और देवर ने बांध कर पीटा, दरभंगा में चौंकाने वाली घटना
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/darbhanga-crime-news--1768309828795.jpgइसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। जब पति अपने सपनों की नौकरी के लिए दुबई गया, तब घर का माहौल खौफनाक बना। दरभंगा के सिंहवाड़ा में एक दुल्हन को उसके ही घर वालों- सास, ननद और देवर ने बांधकर पीटा। घटना ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दहेज में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप
सिमरी थाना के बिरदीपुर निवासी मो. अजहर की पत्नी बेबी रानी को ससुराल पक्ष द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने और दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बेबी रानी (23) ने बताया कि मई 2025 में विवाह के लगभग दो महीने बाद उनके पति रोजगार के लिए दुबई चले गए। उनके जाने के बाद से ससुराल पक्ष के सदस्य, जिसमें मोहम्मद साकिर की पत्नी रूबी खातून (35), ननद आयशा परवीन (21), सास रूही बेगम (55) और देवर मो. दानिश (19) शामिल हैं, ने उनके साथ घरेलू हिंसा शुरू कर दी।
सास ने हमेशा ताना दिया कि उन्होंने फकरीवा शादी में कुछ नहीं दिया है और दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। बेबी रानी ने कहा कि उनके माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया है और इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते।
सास और ननद ने जान से मारने की नियत से उन्हें कमरे में बंद कर गैस खोलकर जलाने का प्रयास भी किया।
सात जनवरी को सास और ननद ने उन्हें धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो बेटे का दूसरा निकाह करवा देंगी। इस पर बहस के दौरान ननद ने उन्हें जमीन पर घसीट लिया और सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडे से मारकर अधमरा कर दिया।
घटना की सूचना पर मायके से परिवार वाले पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। सिमरी पुलिस की डायल 112 के पहुंचने पर उनकी जान बची। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने मामले की जांच के लिए दारोगा पन्ना लाल सिंह को नियुक्त किया है।
Pages:
[1]