Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

रेल पटरी पर 90 किलो लोहा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, झारखंड के पाकुड़ में संदिग्ध गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Railway-Track-1768310219356.jpg

रेल पटरी पर 90 किलो लोहा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, झारखंड के पाकुड़ में संदिग्ध गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, पाकुड़। पाकुड़-बड़हरवा रेलखंड पर शनिवार की देर रात तिलभीटा स्टेशन के समीप कुमारपुर में रची गई सुनियोजित साजिश में रेलवे पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध को धर दबोचा है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी पर लगभग 90 किलो वजन का भारी लोहा रख दिया था, ताकि गुजरने वाली ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त किया जा सके।

संयोगवश, वानांचल एक्सप्रेस से पहले मालगाड़ी गुजर गई और चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएफ, सीआइबी और जीआरपी इस साजिश की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुटी है।
जांच और गिरफ्तारी की कवायद

आरपीएफ, सीआईबी, जीआरपी और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम ने सोमवार देर शाम कुमारपुर से संदिग्ध नाजमी शेख को हिरासत में लिया। पूछताछ जारी है और संदिग्धों के अन्य ठिकानों पर लगातार सघन छापेमारी की जा रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और जीआरपी प्रभारी प्रीतम रंजन ने बताया कि यह घटना शरारत नहीं बल्कि यात्रियों की जान लेने की सुनियोजित कोशिश थी। अब तक कुछ अहम सुराग और नाम सामने आए हैं, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त

तिलभीटा के कुमारपुर पोल संख्या-156/04-02 के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हावड़ा और कोलकाता से अतिरिक्त सुरक्षाबल मंगाए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल, सीआईबी, जीआरपी और मुफस्सिल थाना की टीम ने घटनास्थल से लोहे की पटरी जब्त कर सुरक्षित रखी है।

कुमारपुर, रानीपुर और तिलभीटा इलाके में लगातार छापेमारी जारी है। संदिग्धों और शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: रेल पटरी पर 90 किलो लोहा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, झारखंड के पाकुड़ में संदिग्ध गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com