हरदोई में 150 डाक कर्मियों को मिली हैंडहेल्ड डिवाइस, अब आधार अपडेट कराना होगा बेहद आसान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/jagran-photo-1762048249353-1768310240165.jpgअब आधार अपडेट कराना होगा बेहद आसान।
जागरण संवाददाता, हरदोई। खुद या बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों को डाकघर या फिर बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। डाक विभाग ने 150 डाककर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराई है, जिससे डाककर्मी घर-घर जाकर लोगों के आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे।
जनपद में प्रधान डाकघर, मुख्य डाकघर, 33 उप डाकघर व 296 शाखा डाकघर संचालित हैं। इनमें प्रधान डाकघर, मुख्य डाकघर समेत 17 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है। कुछ डाककर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराई गई थी।
इसके बावजूद डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने को लेकर लोगों की भीड़ लग रही थी। विभाग ने नए आधार बनवाने वालों के साथ आधार कार्ड अपडेट कराने वालों की लग रही भीड़ को देखते हुए सभी शाखा डाकघरों में हैंड हेल्प डेस्क डिवाइस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डाक अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि 296 शाखा डाकघरों में से 150 डाककर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराई जा चुकी है। डाककर्मी एंड्राइड मोबाइल या टैबलेट के माध्यम से डिवाइस चला सकेंगे।
डाककर्मी घर-घर जाकर लोगों की जरूरत पर मोबाइल नंबर अपडेट कर करेंगे, जिसके बाद नाम, पता व जन्म तिथि में बदलाव करेंगे। उन्होंने बताया कि आधार अपडेट कराने के लिए लोगों को आधार केंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
Pages:
[1]