छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का गला कटा, गिरने से पसली व कंधा भी टूटा, ICU में भर्ती
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/chinese-string-859666-1768310056028.jpgचाइनीज मांझे का कहर (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश में पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लग पा रही है। लोग धड़ल्ले से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी वजह से लगातार हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है, जहां गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया। घटना सोमवार शाम की है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल वह आइसीयू में है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पिता को लेने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक पीड़ित राहुल बट्टी (24) अपने पिता रामदयाल बट्टी को घर लाने के लिए बाइक से निकला था। राहुल जैसे ही गुरैया बायपास पहुंचा, तभी हवा में लहराता हुआ चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, मांझे ने उसका गला बुरी तरह काट दिया। दर्द और झटके के कारण राहुल बाइक नहीं संभाल सका और सड़क पर गिर पड़ा। राहुल को लहूलुहान अवस्था में तुरंत क्लेरिस अस्पताल
क्लेरिस अस्पताल के डॉ. मनन गोगिया ने बताया कि मांझे से गला बुरी तरह कट गया है और वहां खून का थक्का जम गया है। सोमवार देर रात उसकी सर्जरी की गई और उसकी गर्दन पर 15 टांके लगाने पड़े हैं। गिरने के कारण राहुल के कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई है। अंदरूनी चोटें और खून के जमाव के कारण राहुल को लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।
प्रशासन की सुस्ती पर सवाल
लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है। इससे प्रशासन की सुस्त कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों की मांग है कि इस जानलेवा चाइनीज मांझे के इस्तेमाल और क्रय-विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लग सके।
यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझे पर हाई कोर्ट सख्त : हादसे में मौत पर दर्ज होगा गैर-इरादतन हत्या का केस, नाबालिग पकड़ा गया तो अभिभावक जिम्मेदार
Pages:
[1]