cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

क्या अब सच में 10 मिनट में नहीं मिलेगी डिलीवरी, अब ऑर्डर आने में कितना लगेगा समय?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/10-minute-delivery-banned-by-Blinkit-Zepto-1768313754135.png



Quick Commerce Update: क्या आप भी 10 मिनट में राशन या सामान मंगाने के आदी हो चुके हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ब्लिंकिट (Blinkit), जेप्टो (Zepto) और स्विगी इंस्टा-मार्ट (Swiggy Instamart) जैसे प्लेटफॉर्म्स अब आपको \“10 मिनट में डिलीवरी\“ का वादा शायद न करें। सरकार की सख्ती और राइडर्स की सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने अपनी ब्रांडिंग से \“10 मिनट\“ वाला टैग हटाना शुरू कर दिया है।
क्या सच में बैन हो गई 10 मिनट डिलीवरी?

लेकिन इस बीच मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इससे सच में 10 मिनट की डिलीवरी पर रोक लग जाएगी। जिसका जवाब है नहीं! सर्विस बंद नहीं हुई है, बस दावा बदला है। विशेषज्ञों (Experts) का कहना है कि यह बदलाव केवल “दिखावे“ (Optics) के लिए है। इसका मतलब है कि कंपनियां अभी भी आपको जल्दी से जल्दी सामान पहुँचाने की कोशिश करेंगी, लेकिन वे अब विज्ञापन में यह लिखकर नहीं देंगी कि “सामान 10 मिनट में ही आएगा।“
सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में डिलीवरी कंपनियों के साथ बैठक की थी। सरकार का मानना है कि \“10 मिनट\“ के वादे की वजह से डिलीवरी बॉयज (Gig workers) पर बहुत दबाव पड़ता है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। इसलिए कंपनियों से कहा गया कि वे ऐसी आक्रामक मार्केटिंग बंद करें।
Blinkit ने चुपके से बदला अपना स्लोगन

इस बदलाव का असर दिखने भी लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Blinkit ने अपनी टैगलाइन पहले: \“10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट की डिलीवरी 10 मिनट में की जगह अब 30,000 से ज्यादा डिलीवरी कर दी है। यानी अब समय का जिक्र हटा दिया गया है।
क्या आपकी डिलीवरी लेट होगी?

एलारा कैपिटल के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे बिजनेस पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। वैसे भी ट्रैफिक, मौसम और दूरी के हिसाब से डिलीवरी में अक्सर 15-20 मिनट लग ही जाते थे। \“10 मिनट\“ सिर्फ एक मार्केटिंग का तरीका था। अब राइडर्स पर जान जोखिम में डालकर भागने का दबाव कम होगा, जो एक अच्छा कदम है।
Pages: [1]
View full version: क्या अब सच में 10 मिनट में नहीं मिलेगी डिलीवरी, अब ऑर्डर आने में कितना लगेगा समय?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com