करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय की बढ़ीं मुश्किलें, 19 जनवरी को CBI ने फिर बुलाया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/karur-bhagdad--1768313683154.jpgकरूर भगदड़ मामले में विजय को पूछताछ के लिए बुलाया। (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी सिलसिले में टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय को सीबीआई ने पूछताछ के लिए 19 जनवरी को फिर से दिल्ली बुलाया है। विजय से कल भी पूछताछ की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ में उन्होंने जांच एजेंसी के बताया कि इस भगदड़ के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी।
CBI कर रही है मामले की जांच
27 सितंबर के हुई इस घटना की जांच कई बार अलग-असग एजेंसियों को सौंपी गई। बात में यह मामला सीबीआई को तब सौंपा गया जब सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच की जरूरत है और तमिलनाडु सरकार द्वारा पहले से नियुक्त एक सदस्यीय आयोग को रद कर दिया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/vijay-pti-1768313981511.jfif
कोर्ट ने यह भी कहा कि जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली एक पैनल द्वारा की जानी चाहिए।
भगदड़ में गई 41 लोगों की जान
शुरुआत में, मद्रास हाई कोर्ट ने त्रासदी की वजहों की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई थी। इस भगदड़ पिछले साल विजय द्वारा संबोधित एक बड़ी रैली में हुई थी, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/30_09_2025-new_project_81_24065890_2111607-1768314001291.jfif
तमिलनाडु पुलिस ने इस अराजकता के लिए विजय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कथित तौप पर बहुत ज्यादा देरी को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस का कहना था कि वहां पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे नाराज भीड़ बेकाबू हो गई। हालांकि विजय ने इन आरोपों को नकार दिया और इसे डीएमके की साजिश बताया, जिसे सत्ताधारी पार्टी ने खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें- \“ये तमिल संस्कृति पर हमला\“, एक्टर विजय के समर्थन में आए राहुल गांधी; जन नायकन को लेकर केंद्र को घेरा
Pages:
[1]