cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

CCSU के प्रथम सेमेस्टर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा फॉर्म भरने की डेट आउट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/ccs-1768316925646.jpg



जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एक बार फिर से राहत दी है। सत्र 2025-26 में स्नातक और परास्नातक में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्रों की प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा दिसंबर-2025 के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल पर भरे जाएंगे। इसमें स्नातक एनईपी व ऐसे पाठ्यक्रम जिनके परीक्षा प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं वह परीक्षा फार्म नहीं भरेंगे।

शेष परीक्षार्थी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल पर बुधवार 14 जनवरी से 16 जनवरी तक भर सकते हैं। परीक्षार्थियों को समर्थ पोर्टल पर ही परीक्षा शुल्क 17 से 22 जनवरी तक जमा करने हैं। कालेजों को समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म आनलाइन सत्यापन 24 जनवरी तक कर देना है। वहीं 27 जनवरी तक नोमिनल रोल सहित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को मुहैया कराना है।

25 जनवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 28 से परीक्षा

स्नातक के साथ ही परास्नातक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार यह परीक्षाएं 28 जनवरी को शुरू होंगी। स्नातक में जिन विषयों की परीक्षा मंगलवार 13 जनवरी को शुरू नहीं हुई है उन्हें शामिल किया जाएगा।

समर्थ पोर्टल पर अंतिम तिथि के बाद विषय कोड का चयन या परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर ही परीक्षा फार्म भरकर विषयों का चयन सुनिश्चित कर लें। परीक्षार्थी यह ध्यान रखें कि एमएड, एमपीएड व एलएलएम के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी।

नए एनरोलमेंट का करें प्रयोग

उक्त परीक्षा फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया समर्थ पोर्टल से ही होगी। ऐसे में परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की ओर से जारी नए एनरोलमेंट नंबर के जरिए ही परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ccsuniversity.samarth.edu.in पर भरे जाएंगे।

चुनौती मूल्यांकन को चुनौती नहीं दे सकेंगे विद्यार्थी

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से अब चुनौती मूल्यांकन होने के बाद जारी परिणाम के बाद फिर मूल्यांकन का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने परीक्षा समिति में लिए गए निर्णय को लागू कर दिया है। चुनौती मूल्यांकन में दे परीक्षक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते हैं। इसके बाद संबंधित परीक्षार्थी के असंतुष्ट होने पर भी उस उत्तर पुस्तिका को तीसरी बार मूल्यांकन के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति भी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
Pages: [1]
View full version: CCSU के प्रथम सेमेस्टर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा फॉर्म भरने की डेट आउट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com