LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Bihar Police Bharti: सीतामढ़ी में 18 और 21 जनवरी को होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी तेज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Bihar-Police-1768317026916.jpg



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। यह परीक्षा 18 और 21 जनवरी को जिले के आठ निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जाएगी। दोनों दिनों में कुल 19,200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला प्रशासन की अनुशंसा पर जिला मुख्यालय डुमरा, सीतामढ़ी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक पाली में सभी आठ केंद्रों पर कुल 4,800 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षार्थियों की निर्धारित संख्या के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क, पर्याप्त रोशनी, पेयजल, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।
इन केंद्रों पर होगी दारोगा भर्ती परीक्षा

जिले में जिन आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें सीतामढ़ी हाई स्कूल डुमरा, कमला गर्ल्स हाई स्कूल डुमरा, आरएसआर हाई स्कूल बरियारपुर, एमआरडी गर्ल्स हाई स्कूल सीतामढ़ी, श्री लक्ष्मी हाई स्कूल सीतामढ़ी, श्री मथुरा हाई स्कूल सीतामढ़ी, मिडिल स्कूल बरियारपुर और नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर शामिल हैं। केंद्रों की क्षमता के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या तय कर दी गई है।
आधा घंटा पहले बंद होगा प्रवेश द्वार

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी, जिसमें परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: Bihar Police Bharti: सीतामढ़ी में 18 और 21 जनवरी को होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी तेज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com