cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

आतिशी की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग, दिल्ली सरकार के छह मंत्रियों ने अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Atishi-(3)-1768317128769.jpg

नेता प्रतिपक्ष आतिशी की विधानसभा सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग।



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के छह मंत्रियों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी की विधानसभा सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग की है तथा इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष काे पत्र सौंपा है। अपनी इस मांग पर जोर देते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि वह इस मामले को आगे बढ़ा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतिशी ने गुरुओं का अपमान कर जो अपराध किया है, क्षमा करने लायक नहीं है।

मिश्रा ने कहा कि यह मुद्दा छह जनवरी को विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित है, जब गुरु तेग बहादुर जी, भाई सति दास जी, भाई मति दास जी और भाई दयाला जी के बलिदान पर सदन में चर्चा की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सदन की गरिमा को ठेस पहुंची।
आतिशी विधानसभा और सार्वजनिक रूप से अनुपस्थित: कपिल मिश्रा

मिश्रा ने कहा कि आतिशी घटना के बाद से आतिशी विधानसभा और सार्वजनिक रूप से अनुपस्थित हैं। जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे बार बार सदन में आकर उनके रुख पर स्पष्टीकरण देने को कहा। उन्होंने कहा कि सात जनवरी को करीब 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बयान को शब्दशः पढ़कर सुनाया था और उस समय किसी भी सदस्य ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

मिश्रा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के संसाधनों का दुरुपयोग कर इस मामले को दबाने की कोशिश की गई है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के बाहर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गईं और लोगों को डराने-धमकाने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि हम आप की पंजाब सरकार के मुकदमों और जेल से नहीं डरते, यह आस्था और सदन की गरिमा का सवाल है।
भगवंत मान से अपील की कि वह इस मामले में पक्ष न बनें: कपिल मिश्रा

मिश्रा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वह इस मामले में पक्ष न बनें और पंजाब पुलिस को ऐसे मुद्दों से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने आतिशी से कहा कि वह जनता के सामने आएं और विधानसभा की विशेषाधिकार समिति तथा कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। मिश्रा ने आतिशी काे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया और कहा कि वह चाहते हैं कि आतिशी आगे आकर अपने बयान के लिए माफी मांगें।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का मेगा ऑपरेशन गैंग्सबस्ट: 6 राज्यों से गोल्‍डी बराड़, हाशिम समेत कई गैंग के 280 गुर्गों संग 854 दबोचे

यह भी पढ़ें- नहीं मिलेंगे 10 दिन, 15 जनवरी तक देना होगा जवाब, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का पंजाब पुलिस को नोटिस
Pages: [1]
View full version: आतिशी की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग, दिल्ली सरकार के छह मंत्रियों ने अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com