चित्रकूट में अनोखा मामला, 74 दिन बाद भैंस ने यूं सुलझाया मालिकाना विवाद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Chitrakoot-Buffalo-Resolves-Ownership-Dispute-1768317172997.jpgअपने मालिक के साथ भैंस। जागरण
संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट)। क्षेत्र से एक अनोखा और रोचक मामला सामने आया है, जहां 74 दिन पहले गायब हुई ‘बिट्टू’ नाम की भैंस ने खुद ही अपने सही मालिक का फैसला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में जब भैंस को खुले में छोड़ा गया, तो उसने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने असली मालिक के घर का रास्ता चुन लिया। इस घटना के बाद गांव से लेकर इंटरनेट मीडिया तक भैंस की याददाश्त और पुलिस की पहल की चर्चा हो रही है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय की साढ़े तीन साल की भैंस बिट्टू एक नवंबर 2025 को उस समय गायब हो गई थी, जब उनकी पत्नी आरती ने उसे रोज की तरह चरने के लिए छोड़ा था। काफी खोजबीन के बाद भी जब भैंस नहीं मिली, तो थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। करीब 38 दिन बाद भैंस लगभग 12 किलोमीटर दूर केकरामार मजरा टिकुरी गांव में शिवलाल कोल के घर बंधी मिली।
पहचान के दौरान गांव वालों ने भी उसे आरती की ही भैंस बताया, लेकिन दूसरे पक्ष ने मालिकाना हक से इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने कई बार दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अंततः अनिल ने प्रस्ताव रखा कि भैंस पर ही फैसला छोड़ दिया जाए। शर्त तय हुई कि यदि भैंस अपने असली मालिक को पहचानकर उनके घर चली जाती है, तो विवाद समाप्त माना जाएगा।
सोमवार की शाम पुलिस भैंस को कस्बा मानिकपुर लाई और आरती के घर से करीब 500 मीटर दूर छोड़ दिया। इसके बाद भैंस सीधे गलियों से होती हुई अपने पुराने घर पहुंच गई और भीतर चली गई। भैंस के इस स्वाभाविक व्यवहार ने मालिकाना विवाद का हमेशा के लिए अंत कर दिया। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से यह प्रक्रिया अपनाई गई थी और भैंस की पहचान ने सच्चाई को सामने ला दिया।
यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav Today: 13 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में
यह भी पढ़ें- CSJMU Kanpur में 2026-27 प्रवेश की तैयारी शुरू, नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, मिलेगा ये लाभ
यह भी पढ़ें- HBTU Kanpur में हंगामा, हास्टल में कर्मी पैरों से साफ कर रहा था आलू, Video Viral होने पर बवाल, छात्रों का क्लास बहिष्कार
यह भी पढ़ें- बिल्हौर में गोकशी में बड़ी कार्रवाई! नपा अध्यक्ष, सहित 35 पर केस, 2 गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित
Pages:
[1]