deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

प्रतापगढ़ में एक ही रात पांच दुकानों का टूटा ताला, लाखों की चोरी से बाजारवासियों में मची खलबली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/pbh-1768317318885.jpg



जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़।रविवार रात चोरों ने मदाफरपुर बाजार में स्वर्ण आभूषण की दुकान सहित पांच दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण सहित नकदी चोरी कर लिया। दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़कर डीवीआर चोर उठा ले गए।

सोमवार सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर बाजार में खलबली मच गई। पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मदाफरपुर बाजार में सराय जमुआरी निवासी पंकज सोनी के ज्वेलर्स की दुकान का ताला टूटा देख पड़ोसी ने दुकानदार को इसकी सूचना दी।

सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे पंकज सोनी ने पुलिस को बताया अलमारी में रखे 700 ग्राम चांदी के आभूषण और 12 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग तीन लाख की चोरी हुई है। उनके बगल रामगंज के गल्ला व्यवसायी मनोज जायसवाल की दुकान का ताला तोड़कर चोर बाक्स उठा ले गए, जिसमे 29,800 नकदी थी।

खाली बाक्स मंदिर के पीछे मिला। इसी तरह करैला बाजार निवासी अमीरुल हसन के जरनल स्टोर के होलसेल की दुकान का से ताला तोड़कर गल्ले में 6,500 रुपये उठा ले गए। ओम प्रकाश सोनी अपने घर के बगल दुकान चलाते थे। उनके दुकान का ताला तोड़कर कीमती समान न मिलने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ कर डीवीआर अपने साथ उठा ले गए।

चिलबिला रोड पर किराना और जलपान दुकान चलाने वाले रमाशंकर मौर्या की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 7,000 नकदी और हजारों का समान चुरा ले गए। ओम प्रकाश सोनी और रमाशंकर मौर्य ने घटना की तहरीर चौकी में दी है। मदाफरपुर में दुकानों की चोरी की सूचना पर सोमवार को फोरंसिक टीम नें फिंगर प्रिंट लेकर सुबूत जुटाए।

चोरी निवारण टीम ने बाजार के आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की। एसओ धनंजय राय बताया कि आसपास लगे सीसीकैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: प्रतापगढ़ में एक ही रात पांच दुकानों का टूटा ताला, लाखों की चोरी से बाजारवासियों में मची खलबली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com