झारखंड के सरकारी कर्मियों को राहत, 40 वर्ष से अधिक आयु वालों की हर वर्ष होगी मेडिकल जांच
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/doctora1-1768316873488.jpgराज्य सरकार के 40 वर्ष से अधिक आयु के पदाधिकारियों और कर्मियों की वर्ष में एक बार मेडिकल जांच होगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के 40 वर्ष से अधिक आयु के पदाधिकारियों और कर्मियों की वर्ष में एक बार मेडिकल जांच होगी। इतना ही नहीं, उनके वैसे आश्रितों की भी मेडिकल जांच होगी, जो 40 वर्ष से अधिक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रहा है। हाल ही में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना में किए गए संशोधन में भी इसका प्रविधान किया गया है। मेडिकल जांच सरकारी अस्पताल में ही होगी।
यह बिल्कुल निश्शुल्क सुविधा होगी। इसका उद्देश्य 40 वर्ष से अधिक आयु के पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा उनके आश्रितों की बीमारियों का समय पर पहचान करना है ताकि उनकी बीमारी अधिक गंभीर न हो।
समय पर बीमारियों की पहचान होने से न केवल उनका समय पर उपचार हो सकेगा, बल्कि इससे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ भी कम होगा।
उनकी मेडिकल जांच कैसे, कब और किन चिकित्सा संस्थानों में होगी, एसओपी में इसे तय किया जा रहा है। बता दें कि किए गए संशोधन में अब राज्य कर्मियों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये का अग्रिम मिलेगा।
साथ ही सीजीएचएस दर पर उनका इलाज देश के प्रमुख 13 अस्पतालों में हो सकेगा। गंभीर रूप से बीमार राज्य कर्मियों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा मिलेगी तथा उनके साथ जानेवाले एक सहचर का यात्रा खर्च का भुगतान भी किया जाएगा।
इसमें अब यह भी प्रविधान किया गया है कि विधायकों के पास यह विकल्प होगा कि वे इस योजना से जुड़े या पूर्व की तरह चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ लें।
होम्योपैथी और आयुर्वेद में भी करा सकेंगे इलाज
अब राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य कर्मी और उनके आश्रित होम्योपैथी, आयुर्वेद या अन्य आयुष पद्धतियों के तहत इलाज करा सकेंगे। अब इस पद्धति को भी योजना से जोड़ दिया गया है।
Pages:
[1]