यूपी में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक ठंडा रहा पश्चिम यूपी का ये जिला, न्यूनतम पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/C-292-1-MRT1136-481188-1768317561461-1768317577202.jpgजागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सर्दी अब सितम ढहाने लगी है। सुबह से शाम तक शीत लहर चल रही है। इसकी वजह से प्रदेश के सर्वाधिक ठंडे शहरों में मुजफ्फरनगर दूसरे नंबर पर रहा। क्योंकि यहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि पहले नंबर पर गौतमबुद्धनगर का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में भारी गिरावट की वजह से गलनभरी सर्दी पड़ रही है। गर्म कपड़े भी राहत नहीं दे पा रहे हैं।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वायुमंडल में आर्द्रता 97 प्रतिशत रही। वहीं, गत सोमवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। इस लिहाज से 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
दिन में निकली धूप की वजह से अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस का उछाल जरूर आया है, लेकिन सर्दी का प्रभाव कम नहीं हो सका। क्योंकि दिनभर शीत लहर चलती रही। सुबह के समय तो लोगों को बहुत जरूरी कार्यों से बाहर निकलने और सुबह की सैर को जाने वालों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
मेरठ रोड पर कंपनी बाग में सुबह की सैर और व्यायाम को पहुंचे लोकेश गुप्ता, नितिन गर्ग और परीक्षित मित्तल ने बताया कि अब कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। आम दिनों में वह पार्क में आठ से दस चक्कर तेज चाल में लगाते थे, लेकिन सर्दी बढ़ने की वजह से अब चार से पांच चक्कर ही लगा पा रहे हैं।
वहीं, कामकाज के सिलसिले में साइकिल और बाइकों से जाने वालों को भी सर्दी परेशान कर रही है और लोगों को चादर, मफर अथवा टोपा लगाकर निकलना पड़ रहा है। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शीत लहर और सर्दी अधिक होने के कारण नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का
14 जनवरी को अवकाश रहेगा।
गन्ना शोध संस्थान में स्थापित मौसम विभाग के केंद्र के कार्यवाहक प्रभारी केशव कुमार का कहना है कि बुधवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन गुरुवार को थोड़ी राहत मिलेगी। उसके बाद 18 जून तक भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, घना कोहरा छाने के साथ शीत लहर का भी प्रकोप बना रहने की संभावना है।
मसूरी, नैनीताल और दिल्ली से भी ज्यादा सर्दी
मुजफ्फरनगर में पड़ रहे कड़ाके की सर्दी ने उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल के अलावा दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। मसूरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में 5.1, नई दिल्ली लोधी रोड में 3.0 डिग्री सेल्सियस और नई दिल्ली पालम का न्यूनतम तापमान 4.0 रहा। इस लिहाज से मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान इन सभी स्थानों से कम रहा है।
-
Pages:
[1]