Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सभी जिलों में चले अभियान, डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस अधिकारियों को द‍िए न‍िर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/dgp-rajiv-krishna-1768320582361.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सभी जिलों में जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (जेडएफडी) अभियान चलाएगी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस संदर्भ में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जेडएफडी अभियान के तहत पहले चरण में 20 जिलों के 233 पुलिस थाना क्षेत्रों को चिह्नित किया गया था। इन थाना क्षेत्रों में विशेष प्रयास से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। अब इस अभियान को पूरे राज्य में चलाना है।


मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित जिलों की पुलिस पिछले एक वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं का अध्ययन करके ब्लैक स्पाट चिह्नित करें। कुछ ब्लैक स्पाट की पहचान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने की है। इसकी सूची सभी जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कहा कि अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।


डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के निर्देश दिए कि हाल ही में पुलिस द्वारा लांच किए गए यक्ष ऐप (एप्लीकेशन) के इस्तेमाल करने के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे इसके और बेहतर परिणाम सामने आ सकें। इस एप में आपरेशन पहचान, आपरेशन त्रिनेत्र व बीट प्रहरी अभियान के डाटा को समाहित किया गया है। इसकी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सभी जिलों को भेजी जा चुकी है। प्रथम चरण में यक्ष ऐप में डाले गए सभी डाटा की जांच कर ली जाए। इस एप के जरिए पुलिस कर्मी आसानी के साथ अपराधियों के चेहरों की पहचान कर सकेंगे। साथ ही आवाज से भी यह जान सकेंगे कि संबंधित आवाज किस अपराधी की है।
Pages: [1]
View full version: सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सभी जिलों में चले अभियान, डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस अधिकारियों को द‍िए न‍िर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com