Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

श्रावस्‍ती में 12 बोटा सागौन लकड़ी के साथ तीन गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच में जुटा विभाग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/C-518-1-LKO1040-358313-1768320715620-1768320726908.jpg



संवाद सूत्र, सिरसिया (श्रावस्ती)। एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात गश्त के दौरान लालपुर कुशमहवा गांव के पास से लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ तीन आरोपितों को पकड़ लिया। ट्राली से सागौन की लकड़ी के 12 बोटे बरामद किए गए। आरोपित लकड़ी के संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

संरक्षित वन क्षेत्र पूर्वी सोहलवा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिमेश वर्मा, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी राधेश्याम यादव, वनरक्षक अजय कुमार व एसएसबी के उपनिरीक्षक मनीष चौधरी टीम के साथ रात में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि लालपुर कुशमहवा गांव के पास कुछ लोग बिना परमिट के सागौन पेड़ों की कटान कर बोटों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर ले जा रहे हैं।

टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। चालक की वैधता व अधिकार के संबंध में अभिलेख नहीं दिखा पाया गया। टीम ने लकड़ी समेत वाहन को कब्जे में लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपिताें की पहचान सिरसिया क्षेत्र के शिवगढ़ गांव निवासी सुनील दूबे, रामगोपाल व सिरसिया गांव निवासी मुहम्मद कलाम के रूप में हुई। रेंजर ने बताया कि वाहन को सीज करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की गई है। लकड़ी जिस स्थान से पकड़ी गई है, वह क्षेत्र जंगल से सटा है। लकड़ी जंगल की है या ग्रामीण क्षेत्र की है, इसकी जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: श्रावस्‍ती में 12 बोटा सागौन लकड़ी के साथ तीन गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच में जुटा विभाग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com