LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

समझौता करवाने बिजनौर से देहरादून आया ससुर, बहू के मायके वालों ने तेजधार हथियार से कर दिया हमला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/crime-scene-1768320529452.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, देहरादून। समझौता करवाने बिजनौर से देहरादून आए व्यक्ति पर बहू के मायके वालों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित ने जब इस संबंध में थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर दिया।

परेशान होकर पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर कैंट कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर में रेखा रानी निवासी मंडावर रोड मेडिकल कालोनी, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि उनके बेटे पंकज सिंह का विवाह प्रीति निवासी यमुना कालोनी के साथ 20 फरवरी 2025 में हुआ था।

उन्होंने बताया कि प्रीति उनके घर मुश्किल से 7-8 दिन रही। उसने सुसराल पक्ष को परेशान करना शुरू दिया और धमकी दी कि यदि उनका बेटा उसके साथ देहरादून नहीं रहेगा तो वह झूठे मामलों में फंसा देगी।

महिला ने बताया कि प्रीति की धमकी से वह डर गए। उनका बेटा अहमदाबाद में इंजीनियर की नौकरी छोड़कर प्रीति के साथ देहरादून में रहने लगा। इसके बाद भी प्रीति ने उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए। इन केसों को वापस लेने की एवज में मोटी रकम भी मांगी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि छह नवंबर 2025 को प्रीति ने समझौता करवाने के लिए उनके पति पुष्पेंद्र सिंह को अपने मायके बुलाया, जहां सन्नी, अनूप, अमन ने उनसे रुपयों की मांग की। रुपये देने से इन्कार करने पर आरोपितों ने उनके पति पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

घटना की सूचना उनके ड्राइवर ने दी व पति को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की रात वह एसएसपी के कार्यालय राजपुर रोड पहुंची, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

इसके बाद सात नवंबर को उन्होंने एसएसपी कार्यालय में दोबारा शिकायत दी, लेकिन तब भी कोई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कैंट कोतवाली पुलिस ने सन्नी, अनूप, अमन व प्रीति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- परिचित ने ही किया विश्वास का खून, 45 तोला सोना बैंक में गिरवी रखवाकर हड़प लिए लाखों रुपये

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मामूली विवाद में किसान की हत्या, दंपती सहित छह गिरफ्तार
Pages: [1]
View full version: समझौता करवाने बिजनौर से देहरादून आया ससुर, बहू के मायके वालों ने तेजधार हथियार से कर दिया हमला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com