Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Bhagalpur-Sahibganj Train: नियमित की गई भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Train-1768320741046.jpg

नियमित की गई भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा



जागरण संवाददाता, भागलपुर। छठ पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और साहिबगंज के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई। भीड़ को देखते और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रेलवे हुए इस ट्रेन के संचालन को नियमित कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इससे इस खंड के यात्रियों को राहत जरूर मिलेगी, इसलिए कि इस रेलखंड में यात्रियों की अपेक्षा कम पैसेंजर (लोकल) ट्रेन है।

गया-रामपुरहाट सहित भागलपुर और साहबगंज के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में दवाब कम होगा। सोमवार को गया-रामपुरहाट पैसेंजर में काफी भीड़ देखी गई। अब हावड़ा से साहिबगंज आने वाली इंटरसिटी को भागलपुर तक चलाने की मांग की गई है।

दैनिक यात्रियों के अनुसार, हावड़ा से साहिबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भागलपुर तक बढ़ाने की मांग की गई है। ट्रेन साहिबगंज से हावड़ा के लिए सुबह 5:20 पर चलती है, जो 12:15 बजे हावड़ा पहुंचती है।

वापसी में, ये इंटरसिटी दोपहर 1:45 बजे हावड़ा से चलकर रात साढ़े आठ बजे साहिबगंज आती है। वहीं, पिछले साल साहिबगंज के लिए शुरू की गई स्पेशल को नियमित करने से यात्रियों को राहत मिली है।
प्लास्टिक मुक्त स्टेशन बनाने के लिए रेलवे चलाएगा अभियान

स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में रेलवे ने प्लास्टिक का प्रयोग यात्रियों से नहीं करने को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

दरअसल, भागलपुर सहित पूर्व रेलवे के सभी स्टेशन प्लेटफॉर्मों व सर्कुलेटिंग एरिया को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन ने कमर कस लिया है। आने वाले दिनों में स्टेशनों पर एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य न केवल स्टेशन प्लेटफॉर्म, रसर्कुलेटिंग एरिया और रेल पटरियों को प्लास्टिक कचरे से निजात दिलाने की योजना तैयार की जा रही है। इस अभियान की खास बात यह होगी कि इसमें यात्रियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। ताकि उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरूक किया जा सके।
माघ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने की दिशावार कलर कोडिंग व्यवस्था

भागलपुर से गया व पटना होकर प्रयागराज, छिवकी, नैनी जाने वाली ट्रेनों के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु माघ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हों उनके परेशानी से बचने के लिए रेलवे ने व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने दिशावार कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की है।

यह व्यवस्था महाकुंभ मेले के दौरान भी इसी तरह बनाई गई थी। 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 01 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर माघ मेला के स्नान की तिथियां है।
Pages: [1]
View full version: Bhagalpur-Sahibganj Train: नियमित की गई भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com