Magh Mela 2026: प्रमुख स्नान पर्वों को लेकर होटलों और धर्मशालाओं में जांच तेज, रजिस्टर पर विशेष नजर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/67856436-1768320737027-1768320748039.jpgप्रमुख स्नान पर्वों को लेकर होटलों व धर्मशालाओं में जांच।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या के मद्देनजर शहर के होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों और मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गहन जांच और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है। मल्टी-लेयर सुरक्षा, एटीएस व बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
माघ मेला में आठ स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बाहरी घेरों में पुलिस और आंतरिक घेरों में पीएसी, आरएएफ और एटीएस के जवान तैनात हैं। प्रवेश द्वारों पर संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी और सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
बम निरोधक दस्ता संवेदनशील स्थानों पर तलाशी ले रहा है और एटीएस कमांडो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। संगम समेत अन्य घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बाढ़ राहत दल तैनात किया गया है।
मंगलवार को कोतवाली, सिविल लाइंस, शाहगंज, खुल्दाबाद, शिवकुटी, कीडगंज, मुट्ठीगंज, झूंसी, नैनी, फाफामऊ, जार्जटाउन, दारागंज के साथ ही अन्य थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों, धर्मशालाओं व गेस्ट हाउसों की जांच पड़ताल की।
कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार राय, साउथ मलाका चौकी प्रभारी अभय शंकर उपाध्याय आदि ने जानसेनगंज, हीवेट रोड, सम्मेलन मार्ग स्थित होटलों व धर्मशालाओं में जाकर जांच की। यहां ठहरे हुए लोगों के बारे में जानकारी ली। रजिस्टर को देखा।
होटल के मैनेजर व अन्य कर्मियों से बिना दस्तावेज किसी को कमरा न देने व संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रामाश्रय यादव ने टीम के साथ कई होटलों में जांच करते हुए यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा। दो होटलों में बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट तौर पर कुछ न दिखाई देने पर तत्काल दुरुस्त करने की बात कही।
संगम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरा मेला क्षेत्र मंगलवार रात आठ बजे से ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।
इसके साथ ही कई मार्गों को वन वे किया जा रहा है। संगम पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। वहां भीड़ के दबाव वाले पांच और स्थानों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग की जाएगी।
Pages:
[1]