deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

संभल में हड़कंप: तालाब की 5 बीघा जमीन निगल गए 26 मकान! छतों पर पुलिस और आसमान में ड्रोन देख कांपे लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/C-343-1-MBD1029-466338-1768320361961.jpg

मौके पर तैनात पुल‍िस



जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान के बाद अब सरायतरीन क्षेत्र के मुहल्ला भूड़ा वाजिदपुर सराय मेंमें भी तालाब की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनने का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की तो वहां पर पांच बीघा भूमि पर 26 मकान बनने की पुष्टि हुई है। जिनके खिलाफ अब नोटिस की प्रकिया की जाएगी।

निर्माण सही नहीं मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। पैमाइश के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी रही और ड्राेन से निगरानी रही। बता दें कि इस समय प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। 30 दिसंबर को प्रशासन ने जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान की भूमि पर बनी 22 मकान-दुकानों को चिन्हित करते हुए अवैध घोषित किया था।
चार तारीख को ध्‍वस्‍त कराई गई थी मदीना मस्‍ज‍िद

फिर चार जनवरी को गांव सलेमपुर सलार में प्रशासन ने मदीना मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कराया। पांच जनवरी को भी पड़ोसी गांव में तीन मकान व मदरसे को बुलडोजर से गिरवाया। इसके बाद 12 जनवरी को सिरसी कस्बे में पांच मकानों को भी ध्वस्त कराने की कार्रवाई हुई। इस क्रम में मंगलवार को सरायतरीन के मुहल्ला भूड़ा में स्थित तालाब की भूमि पैमाइश प्रशासन के द्वारा की गई।

नायब तहसीलदार दीपक सिंह के नेतृत्व में चार राजस्व निरीक्षक व 20 लेखपालों की टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा तालाब का सीमांकन कराते हुए उसकी भूमि पर बनाए गए मकानों की नापजोख की गई। इसके लिए टीम में शामिल लेखपालों ने प्रत्येक घर की नापजोख का काम किया। करीब तीन घंटे तक लेखपालों ने घर घर जाकर उसकी नापजोख की।
पैमाइश के दौरान जुटना शुरू हुई थी भीड़

पैमाइश के दौरान टीम के आसपास लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई तो वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों व पीएसी जवानों ने लोगोंं को टीम के पास से हटा दिया। जिससे उनके काम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने कहा कि चार राजस्व निरीक्षक व 20 लेखपालों की संयुक्त टीम बनाकर नापजोख के काम में लगाया गया था।

जहां गाटा संख्या 332 की पैमाइश का कार्य किया गया। जिसमें तालाब की पांच बीघा भूमि के सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया और इस भूमि पर 26 मकानों के निर्माण की पुष्टि हुई। अब इन भवन स्वामियों के खिलाफ वाद दायर कर तहसीलदार न्यायालय की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। उनकी बात को सुनने के साथ ही साक्ष्यों को देखा जा सकें और पता लग सके कि तालाब की पर मकान कैसे बने।
ड्रोन से निगरानी के साथ कैमरों से हो रही थी रिकार्डिंग

सरायतरीन में तालाब की भूमि के सीमांकन का कार्य किया जा रहा था। जहां सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी जवानों को तैनात किया गया था। मगर इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। ड्रोन की मदद से दूर तक की स्थिति को देखा जा रहा था। वहीं पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ निजी कैमरा मैन भी मौजूद थे। जो कि पूरी कार्रवाई को अपने कैमरों में रिकार्ड कर रहे थे।
छत पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी

पैमाइश के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से टीम के साथ ही नहीं बल्कि वहां क्षेत्र में कुछ घरों के ऊपर छत पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। ऊंचाई पर होने की वजह से वह टीम के साथ साथ काफी दूर तक स्थित घरों की छत पर निगेहबानी कर रहे थे।




यह भी पढ़ें- संभल मस्जिद सर्वे हिंसा का वो सच! जब कोर्ट में खड़े होकर SP ने सुनाई उस खौफनाक दिन की कहानी
Pages: [1]
View full version: संभल में हड़कंप: तालाब की 5 बीघा जमीन निगल गए 26 मकान! छतों पर पुलिस और आसमान में ड्रोन देख कांपे लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com