Magh Mela 2026: रायबरेली से तीन रूटों से प्रयागराज के लिए चलेंगी 12 ट्रेनें, GPS से होगी बसों की निगरानी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/C-438-1-LKO1450-433834-1768321107404-1768321116887.jpgजागरण संवाददाता, रायबरेली। जिले से होकर प्रयागराज के लिए तीन रूटों से 12 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें उन्नाव-ऊंचाहार रेलमार्ग होकर तीन ट्रेनें। लखनऊ-रायबरेली–अमेठी–प्रतापगढ़ के रास्ते तीन। लखनऊ-रायबरेली–ऊंचाहार होकर प्रयागराज रूट पर छह ट्रेनें शामिल हैं। इन तीनों रूटों से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री प्रयागराज की ओर आवागमन करते हैं। माघ मेला स्नान पर्व के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है। इस कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी रूटों के स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को ट्रैक, सिग्नल, ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) की जांच की गई, ताकि कहीं कोई बाधा न आने पाए।
स्नान मकर संक्राति पर्व होने पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा मंगलवार से ही ट्रेनों में चेकिंग अभियान भी चलाया जाने लगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि प्रयागराज स्टेशन वाले सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। इस रूट पर अधिक भीड़ होने पर ही स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए ऊंचाहार स्टेशन पर भी 20 कोच की रैक के साथ ही अन्य स्टेशन पर खाली कोच खड़े करवाए गए हैं। पर्व के मद्देनजर निगरानी लखनऊ कंट्रोल से की जा रही है।
ये लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलमार्ग की ट्रेनें
लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर नियमित, रिऋिकेश से प्रयागराज तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार उद्योगनगरी, लखनऊ-यशवंतपुर तक लखनऊ सुपरफास्ट सप्ताह में शुक्रवार को चलती है।
उन्नाव-ऊंचाहार-प्रयागराज रेलमार्ग पर दिल्ली-ऊंचाहार-प्रयागराज(ऊंचाहार एक्सप्रेस), कानपुर-प्रयागराज (इंटरसिटी), कानपुर-प्रयागराज (पैसेंजर)
लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार-प्रयागराज रेलमार्ग पर वंदेभारत एक्सप्रेस, गंगागोमती, नौचंदी, त्रिवेणी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस
ग्रामीणांचल के 24 से अधिक रूटों पर चलेंगी बसें
मकर सक्रांति को लेकर जनपद के 24 से अधिक गांवों से संचालित बसों को बेला कछार (फाफामऊ) तक चलाया जाएगा। गांव भीरा, धीरनपुर, परशदेपुर, धरई, जगदीशपुर, निसगर, भोजपुर, सेमरौता, मौरावां, राजामऊ, सेमरौता, पूरे भोला, रामपुर, बैंती आदि स्थानों से बसें संचालित की गई हैं। जबकि लखनऊ मंडल की 500 बसों को स्नान पर्व में लगाया गया है। ये बसें लखनऊ से प्रयागराज मार्ग होकर चलेंगी।
रायबरेली डिपो से 110 बसें चलेंगी। इस दौरान निगरानी के लिए डिपो से 24 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डिपो स्तर पर कंट्रोलरूम, चेकिंग टीम व मार्ग पर मरम्मत टीम सक्रिय रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि जीपीएस के माध्यम से बसों की निगरानी रखी जाएगी।
Pages:
[1]