J&K: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारतीय क्षेत्र में फिर भेजा ड्रोन; भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Drone-1768322752562.jpgपाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में फिर भेजा ड्रोन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, राजौरी। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजे जाने की घटना सामने आई है।
ड्रोन दिखने पर सेना ने की कार्रवाई
ताजा मामला राजौरी जिले के केरी सेक्टर के डूंगा गाला क्षेत्र का है, जहां मंगलवार देर शाम पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी के उस पार से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र की ओर उड़ाया गया। सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने ड्रोन को अपने क्षेत्र में आते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिराने के लिए गोलियां चलाईं।
चौकियों पर नियमित निगरानी जारी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम के समय सेना के जवान अग्रिम चौकियों पर नियमित निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान डूंगा गाला क्षेत्र के ऊपर संदिग्ध ड्रोन की आवाज और उसकी गतिविधि देखी गई। जवानों ने जैसे ही पुष्टि की कि ड्रोन एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, तुरंत अलर्ट जारी किया गया और ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी गई। सेना की फायरिंग के बाद ड्रोन एलओसी पार कर वापस लौट गया।
पहाड़ी इलाको में सघन सर्च ऑपरेशन
ड्रोन के वापस लौटने के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ या संचार उपकरण गिराने की कोशिश की गई हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
दुर्गम और पहाड़ी इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि यदि ड्रोन द्वारा कोई संदिग्ध सामग्री गिराई गई हो तो उसे समय रहते बरामद किया जा सके।
क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों की तैनाती
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। ड्रोन गतिविधि के बाद एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सेना द्वारा नाइट विजन उपकरणों, थर्मल इमेजर्स और अन्य आधुनिक निगरानी साधनों की मदद से इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पहले दिख चुका है ड्रोन
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन भेजे गए हों। इससे पहले रविवार को भी पाक सेना ने भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजने की कोशिश की थी। उस समय भी सतर्क भारतीय जवानों ने ड्रोन को गिराने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि ड्रोन वापस लौटने में सफल हो गए थे।
लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि पाकिस्तान सीमा पर अशांति फैलाने और भारतीय सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है।
आतंकी गतिविधियों पर एक्शन
ड्रोन के जरिए घुसपैठियों की मदद, हथियारों की सप्लाई या सीमावर्ती इलाकों की रेकी जैसी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। इसी कारण से हर संदिग्ध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सीमा पर तैनात जवान पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी नापाक मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों में भी ड्रोन की घटनाओं को लेकर चिंता देखी जा रही है। हालांकि, सेना और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी सुरक्षा चौकी को देने के लिए कहा गया है।
लगातार ड्रोन गतिविधियों के मद्देनजर एलओसी पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ या सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Pages:
[1]