गाजियाबाद में टायल्स शोरूम में तेज गति से घुसी कार, बाल-बाल बचे लोग; टला बड़ा हादसा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Accident-(24)-1768326491652.jpgतेज रफ्तार कार अचानक एक टायल्य के शोरूम में घुस गई।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्यायखंड तीन में एक कार तेज रफ्तार से अचानक एक टायल्य के शोरूम में घुस गई। इस हादसे में सभी बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नहीं आई। मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और पुलिस से शिकायत नहीं की गई।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 58 निवासी उमेश किसी काम से इंदिरापुरम आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार न्यायखंड तीन के शुक्र बाजार रोड पर खड़ी की थी। वह कार में आकर बैठे और कार को स्टार्ट किया तो कार पहले गियर में होने के कारण अचानक भागी और सामने सीढियों से उतरकर शोरूम में जाकर भिड़ गई। मामला देर रात करीब 11 बजे का है।
लोगों की सूचना पर शोरूम मालिक न्यायखंड निवासी कृष्णपाल मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन कर बुलाया। उमेश ने शोरूम में हुए नुकसान की भरपाई करने की हामी भरी और दोनों के बीच समझौता हो गया। इसके बाद पुलिस से शिकायत नहीं की गई।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में संचार नेस्ट सहकारी आवास समिति के खिलाफ हाईकोर्ट में दो कैविएट दाखिल, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
Pages:
[1]