Kazakhstan: कजाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, एक भारतीय छात्र की मौत...दो घायल
भारतीय दूतावास ने मंगलवार को बताया कि कजाकिस्तान में हुए एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए हैं। दूतावास ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सेमे मेडिकल यूनिवर्सिटी के 11 भारतीय छात्रों के साथ हुआ। ये सभी छात्र एक ट्रिप से लौट रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। मृत छात्र की पहचान मिली मोहन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दूतावास के अनुसार, घायल छात्रों आशिका शीजामिनी संतोष और जसीना की हालत स्थिर है। दोनों का इलाज सिटी हॉस्पिटल नंबर 1 में चल रहा है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और हर जरूरी मदद की जा रही है।मिशन ने बताया कि ताजा जानकारी के मुताबिक घायल छात्रों की हालत स्थिर है। दूतावास ने हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि वह यूनिवर्सिटी और अस्पताल के अधिकारियों के साथ-साथ पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में है।
दूतावास ने यह भी कहा कि वह हर तरह की मदद सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। घायल छात्रों के परिवार के सदस्य कजाकिस्तान पहुंच चुके हैं और मिशन के संपर्क में बने हुए हैं। मिशन ने कहा, “हम इस कठिन समय में परिवारों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता दे रहे हैं।” साथ ही यह भी बताया गया कि मृत छात्र के पार्थिव शरीर को प्राथमिकता के आधार पर भारत लाने की व्यवस्था की जा रही है।
Pages:
[1]