deltin33 Publish time Yesterday 23:27

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर! पानी के टैंकर ने फल खरीद रहे टेलर को कुचला, मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Road-Accident-1768327990487.jpg

पानी के टैंकर ने फल खरीद रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तिगड़ी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने फल खरीद रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना के बाद टैंकर चालक घायल को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची तिगड़ी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 58 वर्षीय हनीफ सिद्दकी अपने परिवार के साथ देवली एक्सटेंशन इलाके में रहते हैं। परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा शामिल है। हनीफ सिद्दकी एक कम्पनी में सिलाई का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी की शाम को 7.40 बजे हनीफ सिद्दकी अपने काम से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान वह रास्ते में सड़क किनारे खड़ी एक रेहड़ी से फल खरीदने के लिए रुक गया। वहां फल देख रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार टैक्टर-टैंकर ने पहले उसे टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद हनीफ सिद्दकी सड़क पर गिर गया। आरोपित टैक्टर चालक ने मौके से फरार होने के चक्कर में हनीफ सिद्दकी को कुचल दिया।

इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हनीफ सिद्दकी के परिवार को हादसे की जानकारी दी। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया।

मामले की सूचना मिलने के बाद तिगड़ी थाना एसएचओ शिव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित के बेटे के बयान दर्ज कर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तार के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियों ने तीन घंटे में बुझाई
Pages: [1]
View full version: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर! पानी के टैंकर ने फल खरीद रहे टेलर को कुचला, मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com