cy520520 Publish time Yesterday 23:56

रोहतास में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक के ड्राइवर को तीस हजार रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/arrest1-1768328100698.jpg

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। सीबीआई ने मंगलवार की देर शाम में तीस हजार रिश्वत के साथ डाक अधीक्षक रोहतास के चालक श्रीलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, चालक श्रीलाल ग्रामीण डाक सेवक बिट्टू कुमार से मनचाही जगह पर ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार पोस्टमैन ने पूछताछ बताया है कि यह रकम अपने अधिकारी डाक अधीक्षक मारुत नंदन के कोने पर ले रहा था। रिश्वत मांगे जाने के संबंध में पीड़ित ग्रामीण डाक सेवक बिट्टू कुमार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।

वह रोहतास प्रमंडल में जीडीएस पद पर कार्यरत है। उसका पदोन्नति हुआ है। भभुआ सब डिवीजन से 29 नवंबर 2025 को उसे विरमित किया गया था, जिसकी कॉपी उसे 30 दिसंबर 2025 को मिली। चिठ्ठी के आधार पर वह योगदान करने के लिए 31 दिसंबर को दिल्ली पहुंचा था।

योगदान स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि अभी उसकी फाइल रोहतास डिवीजन से नहीं भेजी गई है। दिल्ली से वापस आकर पीड़ित कर्मी ने डाक अधीक्षक कार्यालय से फाइल भेजने की गुहार लगाई।

12 जनवरी को डाक अधीक्षक के चालक श्रीलाल ने डाक अधीक्षक से फाइल भेजवाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वतमांगी गई। अंत में मामला 30 हजार रुपया पर तय हुआ।

इस संबंध पीड़ित डाककर्मी ने सीबीआई में शिकायतदर्ज कराया था। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने डाक अधीक्षक की तलाश में उनकी आवास पर भी पहुंची थी, पर वह नहीं मिलें।

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी दिव्या ने किया नाम रौशन, मिस आइकॉन दिवा 2025-2026 में रहीं फर्स्ट रनर अप   

यह भी पढ़ें- अररिया में L&T फाइनेंस कर्मी से 3 लाख 42 हजार की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें- अररिया में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टोटो, 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
Pages: [1]
View full version: रोहतास में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डाक अधीक्षक के ड्राइवर को तीस हजार रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com