Chikheang Publish time Yesterday 23:56

Weather Updates Kanpur: कानपुर में कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं से पारा 4°C, 19 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Weather-Updates-Fatehpur--1768328732018.jpg



जागरण संवाददाता, कानपुर। Weather Updates Kanpur: बीते चार दिनों से शहर में दिन के तापमान में तेज धूप ने राहत तो दी, लेकिन बर्फीली हवाओं ने सर्दी नहीं कम होने दी। दिन में राहत देने के बाद रात में ठिठुरन व गलन भरी सर्दी फिर से शुरू हो गई। रात के तापमान में 3.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई न्यूनतम पारा 4.0 डिग्री पहुंच गया।मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी तक कोहरा और सर्दी को लेकर यलो अलर्ट बना रहेगा।


वहीं कानपुर पूरे प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में ठंड के मामले में चौथे नंबर रहा। जबकि पहले नंबर पर मुजफ्फपुर नगर रहा जहां न्यूनतम पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 2.9 डिग्री के साथ मेरठ दूसरे, 3 डिग्री के साथ बरेली तीसरे, 4 डिग्री के साथ कानपुर चौथे और 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ हरदोई पांचवे नंबर पर रहा।

जनवरी के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव दिखने लगा है, पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। इसका असर मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों पर भी दिखने लगा हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में रात का तापमान अधिक गिरा है।रात में चली तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कानपुर में भी इसका असर देखने को मिला जहां रविवार की रात को तापमान 7.4 डिग्री दर्ज गया था। वह सोमवार को 4 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा। सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन में गर्मी देख इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि रात में इतनी सर्द हवाएं चलेगी।पर रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

उन्हाेंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में नमी के कारण सुबह शाम धुंध, कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ उत्तर पश्चिमी हवाएं की गति अब दोपहर में तेज होने की संभावना हैं। कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में उतार चढ़ाव के साथ रात ,सुबह ,शाम गलन रहेगी। प्रदूषण और शाम और सुबह धुंध से राहत रहेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav Today: 13 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में

यह भी पढ़ें- New Kanpur City Project: पहले चरण हो रहे ये काम, मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी योजना

यह भी पढ़ें- CSJMU Kanpur में 2026-27 प्रवेश की तैयारी शुरू, नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, मिलेगा ये लाभ

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मामूली विवाद में किसान की हत्या, दंपती सहित छह गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- HBTU Kanpur में हंगामा, हास्टल में कर्मी पैरों से साफ कर रहा था आलू, Video Viral होने पर बवाल, छात्रों का क्लास बहिष्कार
Pages: [1]
View full version: Weather Updates Kanpur: कानपुर में कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं से पारा 4°C, 19 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com