deltin55 Publish time 1 hour(s) ago

WhatsApp से भी कर सकते हैं कोविड वैक्सीन का स्लॉट बुक, ये है पूरा प्रोसेस


How to book vaccination slot on WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की मदद से अब कोविन वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। इसकी जानकारी MyGovIndia ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है। कोविन पोर्टल पर खबर लिखे जाने तक 52.51 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 13.19 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।




MyGovIndia के ट्वीट के मुताबिक, अब व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन का स्लॉट्स बुक किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर बुक स्लॉट लिखकर भजना है। इसके बाद ओटीपी आएगा और कुछ आसान प्रोसेस को फॉलो करना होगा। व्हाट्सएप के अलावा यूजर्स कोविन पोर्टल और डिजिटल पेमेंट सिस्टम पेटीएम से भी स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।
https://data.indianexpress.com/election2019/track_1x1.jpg






वैक्सीनेशन का स्लॉट्स बुक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में, +91-9013151515 नंबर को सेव करें।



1- इस नंबर को व्हाट्सएप में ओपेन करें और Book slot लिखकर भेजें।




2- SMS से माध्यम से आए 6 अंकों के ओटीपी को एंटर करें।



3- इसके बाद, तारीख, लोकेशन, पिन कोड और वैक्सीनेशन का प्रकार चुनें।




4- इसके बाद बुकिंग मैसेज आ जाएगा।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot1387.png










व्हाट्सएप के अलावा आप चाहें तो कोविन पोर्टल पर जाकर भी स्लॉट्स बुक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स फोन, टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें। इसके बाद बुक योर स्लॉट्स पर क्लिक करें, जिससे आप कोविन पोर्टल के लिए स्लॉट्स बुक कर सकते हैं।








Pages: [1]
View full version: WhatsApp से भी कर सकते हैं कोविड वैक्सीन का स्लॉट बुक, ये है पूरा प्रोसेस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com