ग्रेटर नोएडा में महिला को बच्चे के साथ जंगल में छोड़कर भागा पति, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Noida-Police-(1)-1768330431596.jpgपुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने महिला को बच्चे समेत घर से निकालकर जंगल में छोड़ने वाले आरोपित पति समेत पांच ससुरालवालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
क्षेत्र के ग्राम घरबरा निवासी पीड़ित पिता रविंद्र ने बेटी साक्षी का विवाह 17 जनवरी 2024 को हरियाणा के जनपद फरीदाबाद अंतर्गत तिगांव निवासी सुनील नागर के साथ की थी। शादी के समय दान दहेज की तय सभी शर्तों को पूरा किया था। आरोप है कि बेटी के ससुराल पहुंचने पर पति समेत अन्य ससुरालवाले 50 लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे।
मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। गर्भवती होने पर गर्भपात की दवाएं खाने से मना करने पर बेटी को जबरन मायके भेज गए। डिलीवरी के समय भी आरोपित नहीं आए। बेटी ने पुत्र को जन्म दिया, फिर भी लेने नहीं आए। रिश्तेदारों से संदेश भिजवाया कि 50 लाख देने पर ही बेटी को ले जाएंगे। रिश्तेदारों के समझाने पर ले गए और पुन: प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि 22 नवंबर 2025 को पति व अन्य बेटी के साथ मारपीट कर बच्चे के साथ रात 11 बजे गांव के बाहर जंगल में छोड़ कर भाग गए। किसी तरह बेटी ने घर पहुंचकर आपबीती बताई।
अब बेटी को ले जाने की बात कहने पर आरोपित गाली गलौज व धमकी दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया आरोपित पति योगेंद्र नागर, ससुर सुनील नागर, सास सरोज, ननद सोनिका और देवर पवन के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]