खबर काम की:वैक्सीन स्लॉट खाली रहने पर, 4 वेबसाइट दे रहीं रियल टाइम अलर्ट
पूरे राज्य में 18 से 44 वर्ष वालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन चालू है। वैक्सीनेशन के लिए जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में 6 सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन लोगों के बीच समस्या कि कोविन वेबसाइट पर स्लॉट बुकिंग खुलते ही चंद मिनटों में ही फुल हो जा रहे हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अगले दिन की स्लॉट खुलने का इंतजार करते रह जाते हैं। हालांकि 4 वेबसाइट ऐसे हैं जो आपके जिले के उपलब्ध स्लॉट के बारे में जानकारी देते हैं।
इनकी मदद से आप भी आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं। ये वेबसाइट कोविन (कोविड वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) से रियल टाइम में डेटा लेकर स्लॉट्स की जानकारी अपडेट करते हैं। यहां आप नोटिफिकेशंस और अलर्ट के लिए साइन-अप कर सकते हैं जिससे खाली स्लॉट उपलब्ध होने पर आपको फौरन जानकारी मिलेगी। हालांकि वैक्सीन स्लॉट सिर्फ कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ही बुक किए जा सकते हैं। तीन दिन में इन वेबसाइट के 10 हजार फॉलोअर हो चुके हैं। मंगलवार को 2000 लोग जुड़े।
इन वेबसाइट पर मिल रही जानकारी
वैक्सीन स्लॉट सिर्फ कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए होंगे बुक
https://www.deltin51.com/url/picture/slot0749.jpeg
केन्द्र सरकार पाबंदी लगाने की तैयारी में
Pages:
[1]