cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

नोएडा में सफाई कर्मियों के लिए अनिवार्य हुई स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य विभाग ने प्राधिकरण और नगरपालिका को भेजा पत्र

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Noida-Khabar-Update-(50)-1768333908630.jpg

डॉ. नरेंद्र कुमार-सीएमओ, गौतमबुद्ध नगर



जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले में सीवर-नाले और अन्य गंदगी की सफाई करने वाले कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र में उतरने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के साथ जेवर व दादरी नगर पालिका को कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराने का पत्र भेजा है।

सीएमओ डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि नाला, सीवर और अन्य गंदगी की सफाई के दौरान कर्मचारियों के साथ होने वाली घटनाओं पर अधिकारी गंभीर हैं। कर्मचारियों को काम के लिए स्वास्थ्य जांच कराना जरूरी है। कोई भी सफाई कर्मी जिला अस्पताल, सीएचसी या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लड प्रेशर, अस्थमा, टीबी, ईसीजी व अन्य स्वास्थ्य जांच करा सकता है। इसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी होगी।

नियम का उल्लंघन करने पर एजेंसी व सफाई कर्मियों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। डिप्टी सीएमओ डा. संजीव सारस्वत ने बताया कि आयोग एवं मंत्रालय के सचिव राहुल कश्यप ने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है। बैठक में वह कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित दिखे।

उन्होंने भारत सरकार की नमस्ते योजना से सफाई के आवश्यक उपकरण खरीदने की बात कही। शहरी क्षेत्रों में सीवर-नालों की सफाई में उपकरणों का इस्तेमाल हो। किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों से मैन्युअल सफाई न कराई जाए।

सफाई की शिकायत व समाधान के लिए टोल फ्री नंबर-14420 का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने नाेएडा और ग्रेटर नाेएडा व यमुना प्राधिकरण के अलावा दादरी-जेवर नगर पालिका को पत्र भेज दिया है। इनके अधिकारियों से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने या अपने स्तर से जांच कराने के बारे में पूछा है।
Pages: [1]
View full version: नोएडा में सफाई कर्मियों के लिए अनिवार्य हुई स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य विभाग ने प्राधिकरण और नगरपालिका को भेजा पत्र

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com