LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

विदेशों में वाहन चलाने का क्रेज बढ़ा, नोएडा में तीन साल में 5000 से ज्यादा लोगों ने बनवाया इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/DL-1768334120805.jpg



जागरण संवाददाता,नोएडा। विदेशों में ड्राइविंग करने का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने बनवाने वालों की संख्या अधिक हो गई है। बीते तीन वर्षों में 5 हजार 556 लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है।

आंकड़े बता रहे हैं कि शहर के लोग अब विदेशों में खुद वाहन चलाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। हर साल औसतन करीब डेढ़ से दो हजार लोग अपना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं।

परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में कुल 1,758 लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। इसके बाद साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,808 पहुंच गई। वहीं साल 2025 में यह आंकड़ा और बढ़ते हुए 1,990 तक पहुंच गया।

इस तरह बीते तीन सालों में कुल 5,556 लोगों ने लाइसेंस बनवाया है। लगातार बढ़ती संख्या यह संकेत देती है कि शहरवासियों में विदेशों में ड्राइविंग करना पसंद आ रहा है। अधिकारियों के अनुसार इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस उन लोगों के लिए जरूरी होता है, जो विदेश यात्रा के दौरान कार या अन्य वाहन खुद चलाना चाहते हैं।










शहरवासी अपना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवा सकते हैं, इसके लिए वह आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।



-

-नंद कुमार, एआरटीओ, प्रशासन, गौतमबुद्ध नगर
Pages: [1]
View full version: विदेशों में वाहन चलाने का क्रेज बढ़ा, नोएडा में तीन साल में 5000 से ज्यादा लोगों ने बनवाया इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com