पलामू में कपड़ा व्यापारी से प्रिंस खान के नाम पर मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Prince-Khan-1768334514397.jpgप्रिंस खान फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। शहर थाना क्षेत्र के में बाजार स्थित कपड़ा दुकान स्मार्ट लुक के संचालक से कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम दुकान संचालक ने शहर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
दुकान संचालक ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर एक करोड़ रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार, व्हाट्सएप चैट में आरोपी ने पलामू के एक गैंगस्टर का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह भी कारोबारी को नहीं बचा पाएगा।
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि आवेदन के आधार पर रंगदारी और धमकी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रिंस खान के नाम पर एक सोना व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर से किडनैपिंग की आशंका: उद्योगपति देवांग गांधी के पुत्र कैरव का संदिग्ध अपहरण, कांदरबेड़ा में लावारिस मिली कार
यह भी पढ़ें- अब नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा; टिक्की और NSIC ने दिया \“Buiseness mantra\“, जानें नई वेंचर कैपिटल योजना
यह भी पढ़ें- गालूडीह हत्याकांड: विधायक जयराम महतो की पुलिस को दो-टूक, \“हत्यारों को पकड़ो वरना जनता कानून हाथ में लेगी\“
Pages:
[1]