deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बोचहां के विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/MLA-Baby-Kumari-1768336547265.jpg

बोचहां के विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने सीएम को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बोचहां विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द निष्पादन का आश्वासन दिया।

उन्होंने दीघरा पुल के पास बच्चों और बुजुर्गों के लिए आधुनिक पार्क के निर्माण कराने, बड़ाजगन्नाथ पंचायत में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, बोचहां में कन्या उच्च विद्यालय, मुशहरी में जवाहर नवोदय विद्यालय और तकनीकी शिक्षा के लिए पालीटेक्निक वइंजीनियरिंग कालेज, राजस्व कार्यों को सुगम बनाने हेतु बोचहां में नए निबंधन कार्यालय की स्थापना, जीरोमाइल गोलंबर पर अमर शहीद भगत सिंह स्मारक का सौंदर्यीकरण, बुधनगरा और रजवाड़ा में नाव के सफर को खत्म करने के लिए नदी पर पक्के पुल का निर्माण की मांग रखी।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर-पूसा पथ पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण, दूरदराज की पंचायतों की सुविधा हेतु भीखनपुर को प्रखंड बनाने या वहां कैंप कार्यालय शुरू करने की मांग, बूढ़ी गंडक तटबंध के दोनों ओर सड़कों का चौड़ीकरण और पक्कीकरण कराने, सरफुद्दीनपुर की भौगोलिक महत्ता को देखते हुए वहां नया अनुमंडल कार्यालय और थाना बनाने की मांग, मुशहरी की ग्रामीण सड़कों को भारी वाहनों के परिचालन के लिए पीडब्लूडी में शामिल करने की मांग रखी गई।

यह भी पढ़ें- 3 साल पहले छोटी शुरुआत, आज 4-5 लाख का कारोबार, गोपालगंज में सब्जी की खेती से भर रही 15 गांवों के किसानों की झोली

यह भी पढ़ें- NIIFL बनी बिहार की \“नॉलेज पार्टनर\“! निजी निवेश जुटाने में सरकार की करेगा मदद, वित्त विभाग के साथ हुआ MoU

यह भी पढ़ें- मंदार महोत्सव : प्रलोभन देकर आदिवासियों का किया जाता है मतांतरण, संत सूर्यानंद गिरी ने कहा- हम सब सनातनी हैं, हिंदू धर्म की रक्षा करें
Pages: [1]
View full version: बोचहां के विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com