cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

अमित मुझे माफ करना, मैं जा रही हूं सिद्धार्थ के साथ, हाथ हिलाते हुए चली गई पलक, भागलपुर, मुंगेर व बांका से जुड़ी है यह गजब प्रेम कहानी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Incredible-love-story-is-connected-to-Bhagalpur-Munger-and-Banka-1768335996549.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के इशाकचक थानाक्षेत्र के लालूचक में रहने वाले बांका जिले के बटसार धोरैया गांव निवासी अमित कुमार पत्नी की वे-वफाई से आजित होकर कोतवाली थाने में केस दर्ज करा दिया है। अमित की पत्नी पलक वर्मा कोतवाली थानाक्षेत्र में मार्केटिंग के दौरान अचानक अपने प्रेमी संग भाग निकली। पहले अमित ने उसकी काफी खोजबीन की। इस दौरान भीखनपुर गुमटी संख्या दो के रहने वाले 20 वर्षीय जिस सिद्धार्थ सुमन गोपाल के घर जाकर भी उसके मां-पिता को अनुरोध कर लोकलाज की दुहाई दी लेकिन बात नहीं मानी। नौ दिसंबर 2025 को भागी पलक शर्मा के अपहरण कर लिए जाने का केस कोतवाली थाने में दर्ज करा दिया।
कोतवाली थाने में पति अमित कुमार ने दर्ज कराया केस

अमित ने कोतवाली इंस्पेक्टर को जानकारी दी है कि वर्ष 2021 में उसकी शादी मुंगेर जिला निवासी पलक वर्मा से हुई थी। दोनों का दांपत्य जीवन खुशी से बीत रहा था। करीब दो माह पूर्व उसे यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी सिद्धार्थ सुमन गोपाल के करीब हो गई है। इस दौरान जब भी वह घर से बाहर रहता दोनों एक-दूसरे से मिलने का मौका निकाल लेते थे। पत्नी और उस लड़के को भी अमित ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। दोनों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। नौ दिसंबर 2025 को अमित अपनी पत्नी पलक वर्मा और बच्चे के साथ जब मार्केटिंग करने गया तो उस दौरान वह चकमा दे भाग निकली।
पति को कहा डाइपर लेकर आइए, हम शृंगार का सामान खरीद लेते हैं

पलक ने अपने पति अमित को मार्केटिंग के दौरान बच्चे का डाइपर खरीदने की बात कह दूसरे दुकान भेज दिया। यह बोलकर कि वह तबतक श्रृंगार का सामान खरीद रही है। इस दौरान ही पलक वर्मा पति को चकमा देते हुए व्यस्त मार्केट में गुम हो गई। जबकि श्रृंगार खरीदने जा रही पत्नी को सुमित ने तब यह भी कहा था कि ठीक है जाइए पर जल्द आ जाइएगा। जब वह कुछ देर बाद नहीं लौटी तो वह सौंदर्य प्रसाधन वाली दुकान में जाकर अंदर देखा तो वहां वह नहीं थी। मोबाइल पर कॉल करने पर पत्नी कॉल रिसीव नहीं की। सुमित ने कोतवाली इंस्पेक्टर को जानकारी दी है कि तब वह थक हार का घर लौट आया। घर के अंदर खोजबीन की तो पता चला कि घर में रखा सारा आभूषण, साढ़े तीन लाख रुपये नकद आदि लेकर भाग निकली थी।
Pages: [1]
View full version: अमित मुझे माफ करना, मैं जा रही हूं सिद्धार्थ के साथ, हाथ हिलाते हुए चली गई पलक, भागलपुर, मुंगेर व बांका से जुड़ी है यह गजब प्रेम कहानी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com