बेजुबान जीवों पर भीषण ठंड का कहर: कौआ के बाद अब सैकड़ों कबूतरों की मौत, गांवों में दहशत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Banka-News-(17)-1768337351881.jpgभीषण ठंड में कौआ के बाद अब सैकड़ों कबूतरों की मौत। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, चांदन (बांका)। प्रखंड के कई पंचायतों में भीषण ठंड के बीच पहले कौआ और अब सैकड़ों कबूतरों की अचानक मौत से दहशत का माहौल है। यह सिलसिला करीब एक सप्ताह से लगातार जारी है।
प्रखंड मुख्यालय सहित गौरीपुर, सिलजोरी, बिरनिया और कोरिया पंचायत के कई गांवों में घरों में पाले गए कबूतर अचानक बीमार होकर जमीन पर गिर रहे हैं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो जा रही है।
सबसे अधिक कबूतरों की मौत सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव में हुई है। गांव के सीताराम यादव, जामुन यादव, नुनेश्वर यादव, शंभू यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि स्वस्थ कबूतर अचानक चुपचाप बैठ जाता है।
कुछ देर बाद उसकी गर्दन टेढ़ी हो जाती है और फिर उसकी मौत हो जाती है। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक से दवा ली गई, वहीं देवघर से भी दवा मंगाई गई, लेकिन किसी दवा का कोई असर नहीं दिख रहा है।
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। प्रभारी पशु चिकित्सक बृजेश कुमार ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण भी कबूतरों की मौत संभव है, फिर भी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल लोगों को दवा दी जा रही है, हालांकि किसानों का कहना है कि उसका भी कोई असर नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बोचहां के विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
यह भी पढ़ें- किशनगंज : बागडोगरा में विवाद के बाद इंस्पेक्टर व दो महिला सिपाही हिरासत में लेकर छोड़े गए, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें- 3 साल पहले छोटी शुरुआत, आज 4-5 लाख का कारोबार, गोपालगंज में सब्जी की खेती से भर रही 15 गांवों के किसानों की झोली
Pages:
[1]