deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

शिलांग में ट्रैफिक होमगार्ड ने कारवाले से वसूले 15 हजार रुपये, हुआ गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Bribe-1768346482235.jpg

तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिलांग में एक ट्रैफिक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि असम के सिलचर से आए एक विजिटर से नो-एंट्री जोन में गाड़ी चलाने के लिए जुर्माने के तौर पर 15,000 रुपये जबरदस्ती वसूले।

शहर के मदनर्टिंग इलाके में एक पुरानी मारुति 800 कार के नो-एंट्री जोन में घुसने के बाद, ट्रैफिक डिपार्टमेंट से जुड़े होम गार्ड ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। जब कार नहीं रुकी तो होमगार्ड ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और उसे रोक लिया।
\“कितना दे सकता है?\“

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर होमगार्ड को विजिटर्स को धमकाते और पैसे मांगते हुए सुना जा सकता है। वह टूटी-फूटी हिंदी में कह रहा है, “लाख लाख का फाइन है, कितना दे सकता है? अगर अमाउंट होगा तो हम बोलेगा, नहीं होगा तो केस पे डाल देगा।“ जिसका मतलब है कि अगर मौके पर कैश नहीं दिया गया तो भारी फाइन लगाया जाएगा।

होमगार्ड ने शुरू में करीब 1 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन बातचीत के बाद वह 17,000 रुपये पर मान गया। फिर वह कारवाले को एक एटीएम पर ले गया और 15,000 रुपये मिलने के बाद उसे छोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने क्या कहा?

ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिएम ने बताया कि जांच के बाद ट्रैफिक होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, “वह व्यक्ति एक कैजुअल कर्मचारी था। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से कैश मांगना या लेना गैर-कानूनी है।“

यह भी पढ़ें: छुट्टी के दिन गेस्ट हाउस में बुलाता था लेखपाल, विजिलेंस ने किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Pages: [1]
View full version: शिलांग में ट्रैफिक होमगार्ड ने कारवाले से वसूले 15 हजार रुपये, हुआ गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com