कानपुर में जेल में बंद भूमाफिया गजेंद्र नेगी पर दो और FIR, महिला समेत दो लोगों से हड़पे 40 लाख
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/UP-Jail-1768337161779.jpgजागरण संवाददाता, कानपुर। जेल में बंद भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रावतपुर थाने में नेगी के खिलाफ धोखाधड़ी के दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इनमें शास्त्रीनगर निवासी वरुण सिंह ने नेगी पर फ्लैट देने के नाम पर 19 लाख रुपये तो राजकुमारी यादव ने धोखाधड़ी कर भूखंड के नाम पर 21 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिछले साल 20 सितंबर को पुलिस ने आरोपित नेगी को गंगा बैराज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वर्तमान में वह महराजगंज जेल में है।
रावतपुर के चर्चित भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ आपरेशन महाकाल के बाद से अब तक 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब शास्त्री नगर निवासी वरुण सिंह के मुताबिक उनकी पहचान वर्ष 2007 में नेगी से हुई थी। 2 अप्रैल 2012 को नेगी ने केशवपुरम में प्लाट आवंटित होने की बात कह कर दो लाख रुपये मांगे थे, जिसे उन्होंने नगद दे दिए।
एक माह बाद दोबारा दो लाख रुपये मांगने पर उन्होंने दो चेकों के माध्यम से रकम दी। आरोप है कि आरोपित ने वर्ष 2017 में बिल्डिंग निर्माण और फ्लैट देने के नाम पर 15 लाख रुपये और ले लिए। कुल 19 लाख रुपये लेने के बाद फ्लैट की रजिस्ट्री करने को लेकर टालमटोल करता रहा।
बाद में रजिस्ट्री करने से इन्कार कर दिया। इसी तरह से शास्त्री नगर निवासी राजकुमारी के मुताबिक उन्होंने केशवपुरम में में स्थित 200 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड को 21 लाख रुपये में 22 जुलाई 2017 को गजेंद्र सिंह नेगी से खरीदा था।
रकम का भुगतान उन्होंने आनलाइन और चेक के माध्यम से कई बार में किया था। इस दौरान 100 रुपये के स्टांप पर नोटरी भी की गई। आरोप है कि भुगतान के बावजूद गजेंद्र सिंह नेगी ने न तो भूखंड की रजिस्ट्री करवाई और न ही धनराशि वापस की।
थाना स्तर पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई थी। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि आरोपित पहले से जेल में है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Pages:
[1]