मछली पालकों के लिए फायदे का सौदा है बायोफ्लॉक सिस्टम, कम जगह में शुरू करें कारोबार
https://www.deltin51.com/url/picture/slot3442.gif
शशांक शेखर/ जहानाबाद: देश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों और आम लोगों को सहयोग कर रही हैं. यह एक लाभदायक व्यवसाय साबित हो सकता है, यदि इसे सही तरीके से किया जाए. जहानाबाद के एक किसान, राजीव लोचन पिछले तीन सालों से बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. उनके पास सात बायोफ्लॉक टैंक हैं, जिनमें वे मछली का जीरा तैयार करते हैं और बड़ा होने पर उन्हें तालाब में छोड़ते हैं. राजीव ने उत्तराखंड के पंतनगर और पटना से मछली पालन की ट्रेनिंग ली थी, साथ ही जिला मत्स्य विभाग से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.
Pages:
[1]