deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

देहरादून में 114 नशा तस्करों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, कई जेल भेजे गए

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/UP-police-news-1768334676347.jpg



जागरण संवाददाता, देहरादून। लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त 114 तस्करों की दून पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। वहीं, नशा तस्करी में लिप्त चार आरोपितों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला कारागार में निरुद्ध कराया गया। जबकि नौ अन्य आरोपितों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई प्रचलित है।

मंगलवार को राजपत्रित अधिकारियों व थानाध्यक्षों की क्राइम गोष्ठी में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 328 नशा तस्करों को जेल भेजा गया।

एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में पुलिस की ओर से संगठित अपराधों में लिप्त 31 आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।

इनमें से 23 आरोपितों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि अन्य ने पुलिस की दबिश देकर आत्मसमर्पण किया है। इसके अतिरिक्त 19 आदतन अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन में वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में पुलिस की ओर से लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मामले में कार्रवाई की गई। वर्ष 2024 में यातायात नियमों के उल्लघंन में 144844 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की तुलना में वर्ष 2025 में नियमों का उल्लघंन करने वाले 205224 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
Pages: [1]
View full version: देहरादून में 114 नशा तस्करों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, कई जेल भेजे गए

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com