पूरी दुनिया चखेगी यूपी का स्वाद! योगी सरकार की इस नई योजना से विदेशों में भी महकेगा आपके जिले का जायका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/yogi-happy-1768307747498.jpgमनोज त्रिपाठी, लखनऊ। दुनिया के तमाम देशों में जल्द ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यंजनों का स्वाद महकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी माह एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की तर्ज पर एक जिला एक व्यंजन (ओडीओसी) योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत वैश्विक स्तर पर हर जिले के प्रसिद्ध व्यंजनों का प्रचार किया जाएगा और उनकी आपूर्ति कराई जाएगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने ओडीओसी योजना को लेकर 150 व्यंजनों की सूची तैयार की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी 2018 को ओडीओपी योजना का शुभारंभ किया था। निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राज्य से 1.70 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था, इसमें 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी ओडीओपी उत्पादों की है। एमएसएमई विभाग ने ओडीओसी योजना के लिए हर जिले से कम से कम एक-एक व्यंजन का चयन किया है। चयनित उत्पादों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योजना का शुभारंभ करेंगे।
योजना में शामिल उत्पादों को सरकार भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) से प्रमाणित कराएगी, जिससे विदेशों में इन उत्पादों की बिक्री में प्रामाणीकरण को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। साथ ही उत्पादों की जीआइ (भौगोलिक संकेत) टैग कराने में सरकार मदद करेगी। ओडीओपी योजना के तहत भी सरकार ने 77 उत्पादों को जीआइ टैग कराया है।
इसके अलावा भारतीय पैकेजिंग संस्थान से संबंधित कारोबारियों को उत्पादों की पैकिंग का प्रशिक्षण भी सरकार दिलाएगी। साथ ही उत्पादों के प्रचार में व्यापारियों की मदद करेगी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खान-पान से संबंधित लगने वाले मेलों में भी इन उत्पादों को प्रदर्शित करने में सरकार व्यापारियों की मदद करेगी। इसके अलावा कारोबार को बढ़ाने के लिए व्यापारियों को 25 प्रतिशत छूट पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
दुनिया की जुबां पर चढ़ेगा यूपी के इन व्यंजनों का स्वाद
यूनेस्को ने हाल ही में लखनऊ को क्रिएटिव सिटी आफ गैस्ट्रोनामी (रचनात्मक पाक कला का शहर) का दर्जा दिया है। ओडीओसी योजना का शुभारंभ होने के बाद लखनऊ का स्वाद दुनिया की जुबां पर चढ़ेगा। ओडीओसी की सूची में लखनऊ की रेवड़ी, मक्खन मलाई व आम के उत्पादों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा वाराणसी की तिरंगा बर्फी व मलाई मिठाई, बलिया का सत्तू, आगरा का पेठा, मथुरा की माखन मिस्री, बाराबंकी की चंद्रकला, फरुर्खाबाद की दालमोट, शाहजहांपुर की लौंग बर्फी, सिद्धार्थ नगर का मखाना, गोरखपुर का लिट्टी-चोखा, कानपुर का लड्डू, मेरठ की रेवड़ी और गजक व बुलंदशहर की खुरचन सहित अन्य जिलों के प्रसिद्ध व्यंजन को सूची में शामिल किया गया है।
Pages:
[1]