कानपुर में शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा, जालसाजों ने दो महिला कारोबारी से ठगे 1.80 करोड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/scam-cyber-crime-fraud-1768333923974.jpgजागरण संवाददाता, कानपुर। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर महिला कारोबारी से 1.80 करोड़ की ठगी हुई है। साइबर क्राइम ब्रांच थाने में महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कल्याणपुर के इंद्रानगर निवासी महिला कारोबारी के पति दूसरे शहर में इंजीनियर हैं। वह स्वयं कारोबार संभाल रही हैं। उनके पास कुछ महीने पहले इंटरनेट मीडिया में शेयर ट्रेडिंग का मैसेज आया। उसमें निवेश कर ज्यादा मुनाफे की जानकारी दी गई थी। महिला कारोबारी ने मैसेज को जैसे ही देखा।
उनके मोबाइल पर एक लिंक आ गया और साइबर ठगों ने उनको एक ग्रुप में जोड़ लिया। उन्होंने कुछ राशि निवेश की, जिसके बाद साइबर अपराधियों ने उसका मुनाफा दिखाया तो वह लालच में आ गई। महिला कारोबारी ने तीन से चार महीने में और राशि लगा दी।
दिसंबर,2025 में उन्होंने रुपये निकालने चाहे, लेकिन रकम नहीं निकली। ठगों ने रकम का 40 प्रतिशत और जमा करने की बात कही तो ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की।
साइबर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बताया कि महिला के खाते और इंटरनेट मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। उनके पास आए मैसेज और लिंक को चेक कराया जा रहा है। वीपीएन नंबर और वाट्सएप नंबर की जांच की जा रही है।
Pages:
[1]