शाहजहांपुर में शीतलहर से कांपे लोग, न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री पर पहुंचा; अब कुछ दिन साफ रहेगा मौसम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/thand-thand-bahut-1768353568100.jpgजागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लगातार खिल रही तेज धूप के बावजूद सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। शीतलहर के कारण गलन बरकरार है।
मंगलवार को न्यूनतम पारा 4.6 पर पहुंच गया जो इस सीजन में अब तक सबसे कम रहा। जनवरी में दूसरी बार तापमान इस न्यून बिंदु पर पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने की संभावना जतायी है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यहां भी दिख रहा है। बर्फीली हवा के कारण रात का तापमान काफी नीचे गिर रहा है। मंगलवार को दिन में तेज धूप खिली रही, लेकिन पूरे समय तेज हवा के कारण यह प्रभावी नहीं रही।
शाम ढलने के बाद पारा नीचे आना शुरू हुआ जिससे गलन बढ़ गई। गन्ना शोध परिषद के मौसम विभाग के विज्ञानी डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि हवा का रुख उत्तर पश्चिमी बना हुआ है, जिस कारण मौसम सर्द बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कोहरा हल्का रहेगा।
Pages:
[1]