Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Shattila Ekadashi पर इस तरह करें प्रभु श्रीहरि को प्रसन्न, यहां पढ़ें पूजा विधि से लेकर सब कुछ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Shattila-Ekadashi-2026-(2)-1768307296142.jpg

Shattila Ekadashi 2026 पूजा विधि व मंत्र



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। षटतिला एकादशी का व्रत (Shattila Ekadashi 2026) माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है। इस बार मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी का संयोग भी बन रहा है, जो बहुत ही शुभ माना जा रहा है। ऐसे में यह दिन प्रभु श्रीहरि की कृपा के साथ-साथ सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए भी उत्तम रहने वाला है। इस दिन पर विशेष पूजा-अर्चना द्वारा आप प्रभु श्रीहरि की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
षटतिला एकादशी पूजा विधि

[*]एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर पानी में तिल मिलाकर स्नान करें।
[*]साफ-सुथरे पीले वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें।
[*]घर के मंदिर में या पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें।
[*]एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
[*]भगवान विष्णु को गंगाजल से स्नान कराएं और पीले फूल, धूप, दीप और गंध अर्पित करें।
[*]इस दिन भगवान विष्णु को भोग के रूप में तिल के लड्डू या तिल से बनी मिठाई चढ़ाएं।
[*]भोग में विष्णु जी को तुलसी दल जरूर अर्पित करें।
[*]षटतिला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें।
[*]अंत में सभी लोगों में प्रसाद बांटें।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/Ekadashi-2026-ग-1768306989654.jpg
भगवान विष्णु के मंत्र

1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

2. विष्णु भगवते वासुदेवाय मन्त्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥

3. ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

4. शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारम् गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्॥

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/lord-vishnu-i-(1)-1768307009270.jpg

(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
भगवान विष्णु की आरती (Vishnu Ji Ki Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

ॐ जय जगदीश हरे...

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।

स्वामी दुःख विनसे मन का।

सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥

ॐ जय जगदीश हरे...

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे...

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

स्वामी तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥

ॐ जय जगदीश हरे...

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।

स्वामी तुम पालन-कर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥

ॐ जय जगदीश हरे...

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

स्वामी सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥

ॐ जय जगदीश हरे...

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

स्वामी तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥

ॐ जय जगदीश हरे...

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।

स्वामी पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा॥

ॐ जय जगदीश हरे...

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

ॐ जय जगदीश हरे...

यह भी पढ़ें - Shattila Ekadashi 2026: पुण्य प्राप्ति के लिए षटतिला एकादशी पर जरूर करें तिल से जुड़े ये 6 काम



यह भी पढ़ें - Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन करें भगवान विष्णु के मंत्रों का जप, मिलेंगे सभी सुख

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Pages: [1]
View full version: Shattila Ekadashi पर इस तरह करें प्रभु श्रीहरि को प्रसन्न, यहां पढ़ें पूजा विधि से लेकर सब कुछ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com