Gorakhpur Mahotsav 2026: बादशाह के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की, हंगामा, अव्यवस्था से लोग हुए परेशान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/vvip-1768354191444.jpgधक्का मुक्की के बाद स्थिति को संभालने में जुटी पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बॉलीवुड नाइट में गायक बादशाह के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बनी रही। वीवीआइपी गेट के पास युवकों के दो गुटों में भिड़ंत होने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया यातायात प्लान भीड़ का दबाव होने की वजह से पूरी तरह फेल नजर आया। नौकायन रोड पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।
कार्यक्रम स्थल के भीतर गेट नंबर तीन के पास सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था कमजोर थी। धक्का-मुक्की के दौरान बैरिकेडिंग खुल गई, जिसे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद दोबारा संभाला।
बताया जा रहा है कि सीटों की संख्या से अधिक पास बांट दिए गए थे, जिसके कारण अंदर जगह को लेकर विवाद की स्थिति बनी। परिवार के साथ पहुंचे कई दर्शकों को बैठने की जगह नहीं मिली, जिससे वे निराश होकर लौट गए। गेट पर खड़े डीएम व एसएसपी ने जगह न हाेने की जानकारी देकर प्रवेश बंद करा दिया।
यह भी पढ़ें- बादशाह ने की सीएम योगी से मुलाकात, गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ के दरबार में टेका मत्था
कार्यक्रम के दौरान आसपास के इलाके में मोबाइल फोन का नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। इससे लोग अपने परिजन जो आगे-पीछे हो गए थे उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
पुलिस का पूरा ध्यान वीवीआइपी व्यवस्था संभालने पर केंद्रित रहा, जबकि सामान्य दर्शकों के लिए बनाए गए प्रवेश और निकास मार्गों पर दबाव बढ़ गया।
Pages:
[1]