cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

उत्तरायणी पदयात्रा के चलते लखनऊ में लागू होगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों से ही जा सकेंगी गाड़ियां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/download-1768354584241.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तरायणी पद यात्रा के चलते बुधवार को महानगर में यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

रहीम नगर से क्लासिक चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि वायरलेस चौराहा से पीएसी हेड तिराहा से होकर या छन्नी लाल चौराहा से होकर ही वाहन जा सकेंगे।

लेखराज मार्केट से निशांतगंज की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि पेट्रोल पंप कट से यूटर्न कर पीएसी हेड तिराहा से होकर जा सकेंगे।

सिकंदरा बाद चौराहा से खाटू श्याम मंदिर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि पेपर तिराहा से होकर ही वाहन जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया चखेगी यूपी का स्वाद! योगी सरकार की इस नई योजना से विदेशों में भी महकेगा आपके जिले का जायका
Pages: [1]
View full version: उत्तरायणी पदयात्रा के चलते लखनऊ में लागू होगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों से ही जा सकेंगी गाड़ियां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com